सीकर

छोटे भाई की मौत के बाद बड़े भाई की भी दर्दनाक मौत से परिवार में मचा कोहराम, सऊदी से नये साल पर आया था घर

विदेश में हार्ट अटैक से छोटे भाई की मौत हो जाने के बाद परिजनों को ढांढ़स बधाने आए बड़े भाई को भी मौत ने अपने आगोश में ले लिया।

सीकरJan 16, 2019 / 01:18 pm

Vinod Chauhan

छोटे भाई की मौत के बाद बड़े भाई की भी दर्दनाक मौत से परिवार में मचा कोहराम, सउदी से नई साल पर आया था घर

सीकर.

विदेश में हार्ट अटैक से छोटे भाई की मौत हो जाने के बाद परिजनों को ढांढ़स बधाने आए बड़े भाई को भी मौत ने अपने आगोश में ले लिया। हादसा मंगलवार को रोडवेज डिपो में बस में चढऩे के दौरान हुआ। जिसमें पैर फिसलने के बाद मोहल्ला शेखपुरा का मोहम्मद नईम बस के टायर के नीचे आ गया और उपचार के लिए जयपुर रैफर करने के बाद बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था। इधर, महज कुछ दिनों के अंतराल में दो भाइयों की मौत के बाद मौहल्ले में मातम छा गया और घर के लोग भी बेसुध हो गए। एक के बाद दूसरे बेटे की मौत की सूचना पर बुजुर्ग पिता मोहम्मद खान भी गश खाकर गिर पड़ा था। उसके मुंह से शब्द तक नहीं निकल रहे थे। जानकारी के अनुसार मोहल्ला शेखपुरा का 54 वर्षीय मोहम्मद नईम दोपहर को अपने ससुराल जयपुर के लिए घर से रवाना हुआ था। यहां बस डिपो में पहुंचने के बाद जब वह जयपुर जाने वाली रोडवेज बस में चढऩे लगा तो इस दौरान गेट पर ही उसका पैर फिसल गया और वह नीचे फर्श पर आ गिरा। इधर, बस को घुमाने के दौरान चालक की नजर उस पर नहीं पड़ी और बस रुकती इससे पहले ही नईम बस के पीछे वाले टायर के नीचे आ गया। जिसको पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से एसके अस्पताल भिजवाया। यहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया था। लेकिन, जयपुर पहुंचने से पहले रानोली के पास ही उसकी सांसे उखड़ गई।
बस डिपो चौकी प्रभारी भोपाल सिंह ने बताया कि मृतक नईम का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। नईम के बहनोई ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने की रिपोर्ट दी है। जिसके आधार पर रोडवेज बस को जब्त किया जाएगा और चालक सुरेंद्र ङ्क्षसह को गिरफ्तार किया जाएगा।

एक जनवरी को आया था सउदी से
एसपी कार्यालय में पदस्थापित नईम के चचेरे भाई शाकिर ने बताया कि नईम सउदी रहता था। उसके छोटे भाई इस्लाम की 30 दिसंबर को हार्ट अटेक से दुबई में मौत हो गई थी। अपने छोटे भाई की मौत की सूचना पर नईम भी गमी में शामिल होने के लिए एक जनवरी को ही सीकर आया था। लेकिन, परिजनों को क्या पता था कि एक की मौत का गम भूलने से पहले ही दूसरा भी उन्हें छोडकऱ चला जाएगा। नईम अपने छह भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और उसके खुद के तीन लडक़े व एक लडक़ी है।


नीचे आने के बाद भी करता रहा बात
बस डिपो चौकी पुलिस के अनुसार बस के नीचे आने के बाद भी नईम ने हिम्मत नहीं खोई और वह बात करता रहा। उसे देखकर पुलिस को भी लगा कि वह आसानी से बच जाएगा। लेकिन, टायर के आगे आ जाने से उसके अंदरूनी चोट लगी थी। मौके पर खून भी नहीं निकला था। घटना के दौरान पूरी बस सवारियों से भरी हुई थी। हालांकि हादसे के बाद बस को तो रवाना कर दिया गया था। पुलिस का कहना है कि चालक की पहचान हो गई है। बस डिपो के अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि वापस आने के बाद चालक को पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।

Hindi News / Sikar / छोटे भाई की मौत के बाद बड़े भाई की भी दर्दनाक मौत से परिवार में मचा कोहराम, सऊदी से नये साल पर आया था घर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.