यहां बारिश का अलर्ट (today rain alert in rajasthan)
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार बुधवार यानी आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली व अलवर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि शेष अधिकांश भागों में मानसून की गतिविधियां कमजोर ही रहने के ही आसार है।
कल से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 24 अगस्त से मानसून ट्रफ लाइन पुनः हिमालय की तरफ शिफ्ट होने से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में 24 अगस्त से आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। पूर्वी राजस्थान में 26 अगस्त से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।
ये कहती है स्काई मेट वेदर रिपोर्ट
इधर, स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार आज पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी वर्षा होने की उम्मीद है।
ओडिशा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत, शेष उत्तर भारत और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश की उम्मीद है।