सीकर

12-13-14 जनवरी को इन जिलों के लिए आया अलर्ट, राजस्थान में IMD ने दे दिया बारिश, कोहरा और बिजली गिरने का ALERT

IMD Weather Alert: नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद पूरे दिन ठंडक का अहसास बना रहा। सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे सर्दी के तीखे तेवरों ने आमजन की दिनचर्या को प्रभावित किया।

सीकरJan 12, 2025 / 08:24 am

Akshita Deora

Rajasthan Weather Update: नए साल के दूसरे सप्ताह में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार को सर्दी के सीजन की दूसरी मावठ हुई। पौष माह में सावन माह जैसी झड़ी ने रबी की फसलों को निहाल कर दिया। किसानों की मानें तो फिलहाल, मावठ रूपी बारिश से फसलों को फायदा ही नजर आ रहा है, लेकिन ओलावृष्टि हुई तो यही फायदा प्रभावित क्षेत्र के किसानों को नुकसान के रूप में झेलना पड़ सकता है।

12-13-14 जनवरी को ऐसा रहेगा मौसम


12 जनवरी को अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में घना कोहरा छा सकता है। इसके साथ ही कुछ जिलों में अति घना कोहरा और शीतदिन की भी संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन जिलों के लिए भारी पड़ेगा 11-12-13 जनवरी का दिन, बादलों की गड़गड़ाहट के साथ गिरेगी बिजली, IMD Alert

वहीं 13 जनवरी को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसके साथ ही 14 और 15 जनवरी को जयपुर और अजमेर संभाग में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना जताई है।

जयपुर में ऐसा रहा मौसम


वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद पूरे दिन ठंडक का अहसास बना रहा। सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे सर्दी के तीखे तेवरों ने आमजन की दिनचर्या को प्रभावित किया। ठंडी हवाओं और बारिश के कारण शहरवासियों को घर से बाहर निकलने में तकलीफ हुई।
यह भी पढ़ें

40 लाख की आबादी वाले शहर में एकमात्र बस स्टैंड, बस पकड़ने के लिए यात्री भागते सिंधी कैंप…नतीजा: जाम, परेशानी

वहीं मौसम का लुत्फ उठाने के लिए सैलानियों की भीड पर्यटन स्थलों पर देखी गई। आमेर, जयगढ़ और नाहरगढ़ किलों पर सैलानियों की संख्या सबसे ज्यादा रही। इस बीच बहुत से लोग बढ़ती गलन से बचने के उपाय ढूंढते हुए नजर आए। जगतपुरा और सीतापुरा क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई। मौसम केंद्र ने रविवार से लेकर मंगलवार तक शहर में घने कोहरे और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Sikar / 12-13-14 जनवरी को इन जिलों के लिए आया अलर्ट, राजस्थान में IMD ने दे दिया बारिश, कोहरा और बिजली गिरने का ALERT

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.