RJ Weather Today: सीकर जिले में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने मौसम में बदलाव आ गया है। एक सप्ताह से लगातार ओस गिरने और कोहरा के संग चली शीतलहर के कारण जिला कड़ाके की सर्दी की जद में है। मौसम विभाग के अनुसार चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिले में मावठ के आसार है लेकिन सीकर में मौसम शुष्क होने का पूर्वानुमान है।
सीकर•Jan 10, 2024 / 11:32 am•
Akshita Deora
Weather Forecast: सीकर जिले में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने मौसम में बदलाव आ गया है। एक सप्ताह से लगातार ओस गिरने और कोहरा के संग चली शीतलहर के कारण जिला कड़ाके की सर्दी की जद में है। मौसम विभाग के अनुसार चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिले में मावठ के आसार है लेकिन सीकर में मौसम शुष्क होने का पूर्वानुमान है। सीकर में बीती रात अब तक के सीजन की सबसे ज्यादा ओस गिरी। सुबह सड़कें व खेत ओस से भीगे नजर आए। दिन निकलने के साथ हवाएं थम गई। दोपहर में तल्ख धूप ने सर्दी से कुछ राहत दी। । शाम होते ही सर्दी बढ़ने लगी। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 17 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री और सीकर में अधिकतम 15.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री दर्ज किया गया।
अब आगे क्या
मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे के दौरान झुंझुनूं व चूरू सहित प्रदेश के कई जिलों में शीतदिन और घना कोहरा छाने के आसार है। 11 जनवरी से चौबीस घंटे के दौरान शीत दिन और घना कोहरा छाने के आसार है। कई जगह हल्की मावठ होने के बाद आगामी दिनों में सर्दी तेज होगी।
Hindi News / Sikar / IMD Rain Alert: अगले 24 घंटे में होगी मावठ, इन जिलों में मौसम विभाग ने दी भारी कोहरे की चेतावनी