VIDEO : राजस्थान के नवलगढ़ में महिला को इसलिए दी ‘तालिबानी’ सजा, रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल
झुंझुनूं जिले में मंगलवार को बदमाशों ने खेतड़ी इलाके के बैंक को निशाना बनाया है। आरोपी यहां भी गांव डाबला की तर्ज पर बाइक पर सवार होकर आए और हवाई फायर करते हुए बैंक के अंदर घुसे। फिर बंदूक की नोक पर बदमाशों ने कैशियर से करीब दो लाख रुपए लूट लिए। हालंाकि बाद में पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए तीनों बदमाशों को पकड़ लिया।
मामला झुंझुनूं के खेतड़ी थाना इलाके के शिमला गांव का है। सफेद बाइक पर सवार होकर आए तीन लुटेरों ने बंदूक की नोक पर बैंक से दो लाख रुपए लूट लिए। लोगों में दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने कई राउंड हवाई फायर भी किए। लेकिन, इसी दौरान बैंककर्मियों ने दूधवा रोड की तरफ भागते बदमाशों की सूचना पुलिस को दे दी।
सूचना पाकर मेहाड़ा चौकी पुलिसकर्मियों ने बदमाशों का पीछा कर उन्हें दबोच लिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ भी हुई। जिसमें एक बदमाश ने पुलिस पर फायर भी किया। लेकिन, पुलिसकर्मियों ने दिलेरी दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया।
खेतड़ी पुलिस फिलहाल तीनों से पूछताछ में जुटी है। आरोपियों से कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि चार जुलाई को सीकर के डाबला गांव के क्षेत्रिय बड़ौदा ग्रामीण बैंक कि शाखा में भी दिन दहाड़े डकैती हुई थी। इस वारदात को भी सफेद बाइक पर आए तीन बदमाशों ने बंदूक की नोक पर अंजाम दिया था।
वहीं, झुंझुनूं के उदयपुरवाटी के बैंकों में भी पिछले दो महीने में ही लूट के कई प्रयास सामने आ चुके हैं। चूरू के नाकासर में तो बैंक मैनेजर को गोली तक मार दी गई थी। ऐसे में पूरे शेखावाटी में ही बैंक लूट का गिरोह सक्रिय नजर आ रहा है।