घोड़ी नृत्य ने रिझाया
शोभायात्रा के दौरान घोड़ी नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा। भक्ति गीत की धुन पर जगह जगह घोड़ी भी घोड़ावान के इशारों पर झूमती नजर आई। जिसे देखने के लिए भी लोगों की भीड़ जमा हो गई।
श्रद्धालुओं की सेवा की लगी होड़
शोभायात्रा में भगवान जगन्नाथ के साथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सेवा करने की भी होड़ रही। जगह जगह लोग पानी, शरबत, फल और जूस पिलाकर श्रद्धालुओं सेवा करते रहे। रास्तेभर यह सिलसिला जारी रहा।
पालकी की परिक्रमा
शोभायात्रा में आगे ऊंट- घोड़ों का लवाजमे के साथ बैंड चल रहा था। उसके पीछे भगवान जगन्नाथ की झांकी थी। इसके पीछे अलग अलग समूह में नाचते- गाते श्रद्धालु चल रहे थे और पीछे पालकी में भगवान मूर्तिमान होकर विराज रहे थे। इस दौरान श्रद्धालु हाथ जोडक़र पालकी के नीचे से निकलकर भी भगवान को रिझाते रहे। नानी गेट व्यापार संघ सीकर के अध्यक्ष विजय प्रधान की अध्यक्षता में जगन्नाथ रथ यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान जयकिशन माहेश्वरी, सुशील तोदी, श्रीचन्द ढाका, अरविंद बोचीवाल, सुरेश गिनोडिय़ा, धर्मचंद जोशी, सकील बुरहान, अभिषेक तापडिय़ा, लाला गिनोडिय़ा, कमलेश शेखावत, रणजीत गुर्जर आदि मौजूद रहे। वहीं श्रीराम कोचिंग की ओर से भी संस्था निदेशक सुभाष मील की अगुवाई में पुष्पवर्षा कर आरती की गई। श्री अग्रवाल समाज प्रन्यास के तत्वाधान में श्री अग्रवाल नवयुवक मंडल की ओर से रथ यात्रा में अल्पाहार और शर्बत वितरण की सेवा की गई। इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष मनीष दोदराजका, मनोज पंसारी, मणिशंकर खेतान, सुरेश अग्रवाल, शुभम मोदी, योगेश पटवारी, अरविंद मित्तल, मोहित दोदराजका, सन्नू मोदी, अमन अग्रवाल, कार्तिक अग्रवाल, अभिषेक गोयल आदि मौजूद रहे।