शहर कोतवाल महावीर सिंह ने बताया कि वारदात कल्याण स्कूल के पीछे स्थित मोहन कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर में हुई। सुबह करीब साढ़े छह बजे मंदिर में गई महिला वहां पर स्थापित शिव परिवार की मूर्तियों में से पार्वती की मूर्ति उखाडक़र ले गई।
वारदात का पता चलने पर वहां मोहल्ले के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस अभी तक मूर्ति ले जाने की वारदात का कारण नहीं समझ पा रही है। वजह यह है कि यह मूर्ति मार्बल पत्थर की बनी हुई थी। एेसे में वह बेशकीमती भी नहीं थी। महिला ने मंदिर से दूसरा सामान भी चोरी नहीं किया। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस का मानना है कि महिला पेशेवर चोर भी नहीं है।
READ MORE
पीपीपी मोड पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
सीकर. शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश के 13 जिलों की 43 शहरी स्वास्थ्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपीपी मोड पर चलेंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ की मौजूदगी में गुरुवार शाम स्वास्थ्य भवन में 14 निजी संस्थाओं के साथ सार्वजनिक निजी सहभागिता पर संचालित किये जाने के लिए एम.ओ.यू. किया गया है।
इसमें सीकर जिले के तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर के पुराने आयुर्वेद भवन एवं रघुनाथपुरा एनएच-11 के लिए महाराणा प्रताप अध्ययन एवं जनकल्याण संस्थान के साथ एमओयू किया गया है। सीकर-लक्ष्मणगढ़ के खेल स्टेडियम के लिए भौरूका चेरीटेबल ट्रस्ट के जरिए संचालित होगी। केन्द्रों सभी कार्य-कलाप की जिम्मेदारी इन्हीं संस्थाओं की होगी। इन केन्द्रों पर दैनिक रूप से ओपीडी, नि:शुल्क दवा योजना, नि:शुल्क जांच, टीकाकरण एवं परिवार कल्याण इत्यादि स्वास्थ्य सेवाओं के साथ नियमित रूप से शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस व कच्ची बस्तियों में प्रतिमाह एक आउटरीच कैम्प लगाया जाएगा।
प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने बताया कि राज्य एवं जिला स्तर से इन केन्द्रों पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने कहा कि शहरी कच्ची बस्तियों में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा।
इस दौरान अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम बी.एल. कोठारी, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. वी.के.माथुर, निदेशक आरसीएच डॉ. एस.एम. मित्तल, संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों व एनयूएचएम के प्रबंधक एवं संबंधित संस्थानों के प्रतिनिधि सहित अधिकारी मौजूद रहे।