Theft in house in Sikar : पिछले दो दिन में जिले तथा शहर में चार जगहों पर चोरी की वारदात हो चुकी है और एक जगह दिन-दहाड़े बाइक सवार 15 लाख रुपए लूट कर ले जा चुके हैं। लेकिन, पुलिस किसी भी वारदात में शामिल आरोपी का सुराग तक नहीं जुटा पाई है। घटनाओं के चलते मंगलवार को भी नीमकाथाना व शहर में स्थित कॉलोनी बलजी-भूरजी में चोर हजारों की नकदी और सोने तथा डायमंड के गहने चुरा ले गए। पीडि़त पक्ष के लोग चांदपोल चौकी पहुंचे तो डेढ़ घंटे बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। जानकारी के अनुसार बलजी भूरजी कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले जमनालाल के यहां से चोर 60 से 70 हजार रुपए नकद, दो सोने के हार, चार सोने की अंगूठियों सहित दो डायमंड जड़ी अंगूठियां चुरा ले गए।
जबकि परिवार के लोग खुद जमनालाल की पत्नी की मौत हो जाने पर उसकी बजाज रोड पर रखी हुई तीए की बैठक में शामिल होने गए हुए थे। पीछे से मकान बंद पड़ा था। परिवार के लोग जब वापस पहुंचे तो मकानों के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। जमनालाल की बेटी पूजा ने बताया कि परिवार के लोग सदमें में हैं और नकदी तथा गहने चोरी होने से परिजनों की समस्या को बढ़ा दिया है। घर में गमी का माहौल होने पर चोरी हुए सामान का पूरा आंकलन नहीं हो पाया है। लेकिन, 70 हजार की नकदी और सोने-डायमंड के गहने घर से गायब हैं।
दोपहर बाद हुई चोरी
पीडि़त जमनालाल के अनुसार उसकी बेटी पूजा दोपहर में बंद मकान को संभाल कर आई थी। इसके बाद चोर मकान में घुसे हैं और अलमारी तथा बक्सों के ताले तोडकऱ उसमें रखा कीमती सामान चोरी कर ले गए। सुबह जब परिवार के लोग पहुंचे तो चोरी होने का पता लगा। इसके बाद वे लोग चांदपोल चौकी पुलिस पहुंचे और यहां घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद शहर कोतवाल के दखल के बाद चौकी से पुलिस उनके घर मौका-मुवायना करने पहुंची लेकिन, अज्ञात चोरों को पता नहीं लगा।
पुलिस के हाथ खाली
खीचड़ों का बास स्थित रामा देवी के यहां चोर दो दिन पहले रोशनदान की जाली तोडकऱ चोर पांच लाख नकद व सोने के गहने चुरा ले गए थे। लेकिन, उद्योग नगर थाना पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पाई है। इसके अलावा सोमवार को नेछवा में महेश कुमावत की दुकान का ताला तोडकऱ चोर नकदी चुरा ले गया था। जबकि नाथूलाल की हार्डवेयर तथा गणेश पाराशर की दुकान के ताले तोडऩे का प्रयास किया गया। इधर, मंगलवार को नीमकाथाना शहर में मंडी के पास स्थित मोबाइल की दुकान को निशाना बनाकर चोर लाखों रुपए के मोबाइल सेट चोरी कर ले गए हैं।
15 लाख की लूट में फिसली पुलिस
बजाज रोड के नजदीक स्थित सूर्य मंदिर के पास भवानी इंटरप्राइजेज के मुनिम रविशंकर व दूसरे कर्मचारी गजानंद के हाथ से 15 लाख रुपए भरा बैग छीनकर भागे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जबकि आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस की चार से पांच टीमें लगी हुई है। हालांकि बाइक पर फरार हुए दोनों बाइक सवारों की बाइक शहर में लगे बाकी सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई है।
पुलिस उन्हीं फुटेज के आधार पर उनका पीछा कर रही है। इसके अलावा पुलिस कुछ और सुराग हाथ लगने की बात कह रही है। जिनके आधार पर विश्वास जताया जा रहा है कि आरोपियों तक पुलिस जल्द पहुंच जाएगी। मामले की मॉनीटरिंग कर रहे सीओ सौरभ तिवाड़ी ने फोन रिसिव नहीं किया और शहर कोतवाल श्रीचंद सिंह का कहना है कि पुलिस के हाथ लूटेरों के अहम सुराग लगे हैं। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का पूरा प्रयास कर रही है।