ट्रक-पिकअप की भिड़ंत में एक घायल
रींगस. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर शुक्रवार देर रात ठीकरिया गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक व पिकअप कार में भिड़ंत हो गई, हादसे में एक युवक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया गया, पुलिस जानकारी के अनुसार हांसपुर निवासी दिनेश पुत्र बाबूलाल पिकअप गाड़ी को ठीकरिया कट में घुमा रहा था तभी रींगस से सीकर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक की पिकअप से भिड़ंत हो गई, हादसे के बाद ट्रक व पिकअप दोनों पलट गए।
इससे पिकअप चालक घायल हो गया, घायल पिकअप चालक दिनेश को रींगस सीएचसी लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया, हादसे के बाद राजमार्ग पर दोनों वाहनों में रखे दूध के कैरेट बिखर गए तथा रास्ते में जाम लग गया, सूचना पर पहुंची रींगस थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाकर जाम को खुलवाया।