सीकर

बेटी को सुसराल से लेकर पहुंचे घर तो बिखरा सामान देख उड़ गए होश

नीमकाथाना शहर के गजानंद मोदी राउमावि. के पास वार्ड 16 में शुक्रवार दिनदहाड़े शिक्षक दंपती के घर चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार शिक्षक मदल लाल आर्य शुक्रवार को अपनी बेटी को लेने सीकर गए थे।

सीकरMay 11, 2019 / 07:40 pm

Gaurav kanthal

sikar

नीमकाथाना. शहर के गजानंद मोदी राउमावि. के पास वार्ड 16 में शुक्रवार दिनदहाड़े शिक्षक दंपती के घर चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार शिक्षक मदल लाल आर्य शुक्रवार को अपनी बेटी को लेने सीकर गए थे। सीकर से लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा है। घर के सभी कमरों की आलमारी और बक्से खुले पड़े थे। आलमारी व बक्सों में रखे कपड़े, कागजात व अन्य समान बिखरा पड़ा था। पीडि़त ने सामान की जांच की तो उनमें रखी नकदी व सोने-चांदी के जेवरात नहीं मिले। पीडि़त ने आसपास के लोगों को चोरी की सूचना दी। सूचना पर पड़ोसी व अन्य लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली थानाधिकारी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। जैसे कोतवाली थानाधिकारी राजेंद्र यादव मौके पर पहुंचे तो वहां उपस्थित महिलाओं ने खरी-खोटी सुनाई। शिक्षक महिलाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालियां
निशान लगाए।
ये सामान हुआ चोरी
पीडि़त ने बताया कि आलमारी में रखी दो जोड़ी सोने की कानों की बाली, एक जोड़ी पाजेब, एक हाथ घड़ी, एक सोने की अंगूठी, कपड़े व सात हजार रुपए नकद चोर ले गए।

ट्रक-पिकअप की भिड़ंत में एक घायल
रींगस. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर शुक्रवार देर रात ठीकरिया गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक व पिकअप कार में भिड़ंत हो गई, हादसे में एक युवक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया गया, पुलिस जानकारी के अनुसार हांसपुर निवासी दिनेश पुत्र बाबूलाल पिकअप गाड़ी को ठीकरिया कट में घुमा रहा था तभी रींगस से सीकर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक की पिकअप से भिड़ंत हो गई, हादसे के बाद ट्रक व पिकअप दोनों पलट गए।
इससे पिकअप चालक घायल हो गया, घायल पिकअप चालक दिनेश को रींगस सीएचसी लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया, हादसे के बाद राजमार्ग पर दोनों वाहनों में रखे दूध के कैरेट बिखर गए तथा रास्ते में जाम लग गया, सूचना पर पहुंची रींगस थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाकर जाम को खुलवाया।

Hindi News / Sikar / बेटी को सुसराल से लेकर पहुंचे घर तो बिखरा सामान देख उड़ गए होश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.