सीकर. जम्मु कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों की गोली लगने के 9 दिन बाद देह त्यागने वाले सीकर के लांपुवा गांव के शहीद महेश कुमार मीणा का अंतिम संस्कार अब बुधवार को होगा। दिल्ली एम्स में अंतिम सांस लेने के बाद शहीद के शव को खाटूश्यामजी ला रहे हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामीं के कारण ऐसा हुआ। जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर को वापस दिल्ली में लैंड करवाना पड़ा। इसके बाद शहीद का शव विशेष विमान से दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट लाना तय हुआ। जहां से शव सडक़ मार्ग से रींगस लाकर रात को पुलिस थाने में रखा जाएगा और बुधवार को पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले शहीद के शव का सुबह एम्स में पोस्टमार्टम हुआ। जिसके बाद शहीद के पार्थिव देह को दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया। यहां सेना द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद शव को हेलीकॉप्टर से खाटू के लिए रवाना किया गया। लेकिन, तकनीकी खामीं आने से हेलीकॉप्टर को तुरंत लैंड करवाना पड़ा।
बतादें कि लांपुवा गांव के लाडले महेश कुमार मीणा पुलवामा में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से लोहा लेते समय गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके कंधे पर दो और श्वांस नली पर एक गोली लगी थी। पहले श्रीनगर तथा बाद में एम्स में उनका इलाज चला। सोमवार देरशाम महेश ने दम तोड़ दिया। शहीद का पार्थिव देह का अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर बाद होगा। जिसके लिए शहीद की पार्थिव देह पहले हेलीकॉप्टर से खाटूश्यामजी पहुंचेगी। जहां से सडक़ मार्ग से उनके पैतृक गांव लांपुआ लाई जाएगी। यहां राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।