फेसबुक अकाउंट पर पूनम नाम की युवती का मैसेज आया, जिसने युवक से उसके नंबर मांगे। जब दोनों के बीच बातचीत होना शुरू हुई तो युवती ने कहा कि वह सीकर में राधाकिशनपुरा में रहती है और 32 साल की है। युवती ने खुद के परिवार की आर्थिक हालत खराब होना बताया। युवक को अपने विश्वास में लेने के लिए एक आधार कार्ड भी भेजा और शादी करने की बात भी कही।
बीमारी व हादसे के नाम पर ठगे रुपए
युवती ने अपनी मां के बीमार होने, भाई का एक्सीडेंट होने और अन्य जरूरत के नाम पर युवक से 3.25 लाख रुपए ठग लिए। जब युवक ने शादी के लिए युवती के घरवालों से मिलने की बात कही तो युवती के बताए गए एड्रेस पर कोई नहीं मिला। इसके बाद भी युवती ने कहा कि वह नागौर जिले में नर्स की नौकरी कर रही है और वहीं रहती है। ठगी करने के बाद अब युवती ने शादी करने और पैसे लौटाने से भी मना कर दिया है।