मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सीकर पहुंचते ही आया गुस्सा, आईजी और कलक्टर को लगाई जमकर फटकार
सीकर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सीकर पहुंचे। मुख्यमंत्री गहलोत यहां शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे। लेकिन, सीकर के जिला खेल स्टेडियम में उनका हेलीकॉप्टर उतरते ही उन्हें गुस्सा आ गया। वजह थी हेलीपेड का विवाह स्थल से दूर बनाना। ऐसे में हेलीकॉप्टर से बाहर उतरते ही उन्होंने अगवानी के लिए खड़े आईजी एस सेंगाथीर और कलक्टर यज्ञ देव मित्र सिंह केा आड़े हाथ ले लिया। उन्हें हेलीपेड विवाह स्थल से करीब आठ किलोमीटर दूर बनाने पर जमकर फटकारा। कहा, कि हेलीपेड इतनी दूर क्यों बनाया गया। अब उन्हें पिपराली रोड स्थित विवाह स्थल पहुंचने के लिए शहर के बीच से होकर गुजरना पड़ेगा। जिससे शहर की व्यवस्था और समय दोनों खराब होंगे। बतादें कि गहलोत शिक्षा राज्य मंत्री के विवाह समारोह के अलावा एक अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता के विवाह समारोह में भी शामिल होंगे। फिलहाल गहलोत स्टेडियम से शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के विवाह समारोह में पहुंच गए हैं।