सीकर

चिकित्सा विभाग का बड़ा झूठ अब आया सामने

प्रदेश में शत प्रतिशत भुगतान के साथ सीकर एक नंबर परचिकित्सा विभाग का दावा: दूसरी लहर में 233 लोगों की मौतजबकि समाज कल्याण विभाग में 229 महिलाओं की विधवा पेंशन शुरूसवाल: महिला व अविवाहित युवकों की मौत का आंकड़ा और हो शामिल तो सच आए सामने

सीकरAug 08, 2021 / 05:58 pm

Ajay

कोरोना व अन्य महामारी पर एम्स में होगा शोध


सीकर.
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान चिकित्सा विभाग की ओर से 233 लोगों की मौत का दावा किया गया। लेकिन सरकार की ओर से पीडि़त परिवारों को सहायता राशि देने के मामले में जिला टॉप रैकिंग पर आया तो मौतों के आंकड़े से झूठ का पर्दा उठ गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से अब तक 229 महिलाओं की विधवा पेंशन शुरू की गई है। इससे साफ है कि इनमें से ज्यादातर महिलाओं के पति की मौत कोरोना से हुई है। जबकि महिलाओं की मौत पर सिर्फ बच्चों को पालनहार योजना के अलावा अन्य सहायता राशि का प्रावधान नहीं है। इसके अलावा कई अविविाहित युवकों की भी कोरोना से मौत हुई है। उनका आंकड़ा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पास नहीं आ सका है। ऐसे में सवाल है कि यदि महिला, पुरुष व अविवाहित युवकों की संख्या शामिल हो तो पूरी तरह झूठ से पर्दा उठ सकता है। विभिन्न सामाजिक संगठनों का दावा है कि सीकर जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान चिकित्सा विभाग के आंकड़े से कही ज्यादा मौतें हुई है।
जिम्मेदारों के लिए एक आईना…कब मिलेगी मदद

नांगल नाथूसर गांव निवासी श्रद्धा पारीक के पति महेन्द्र पारीक की मौत भी कोरोना की दूसरी लहर में हुई थी। इनकी ओर से ग्राम पंचायत से लेकर जिला कलक्टर कार्यालय में आवेदन किया जा चुका है। लेकिन अभी तक सहायता राशि नहीं मिली है। पारीक का कहना है कि पति उपचार में काफी राशि खर्च होने की वजह आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई है। इनके दो बेटी है। इनका कहना है उनके पति का रींगस के एक निजी अस्पताल में कोरोना का ही उपचार चला था। इसके बाद भी सहायता राशि नहीं दी गई है।
इसलिए आंकड़ों में गड़बड़ी:
घर पर ही उपचार: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई लोगों को बेड नहीं मिल सके। कई लोग अस्पताल जाने के चक्कर से बचने के लिए घरों में ही उपचार लेते रहे। ऐसे लोगों की मौत का आंकड़ा चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में शामिल नहीं हो सका। इस तरह के सीकर के ग्रामीण क्षेत्रों में कई उदाहरण है। इसके अलावा कई लोगों की मौत दूसरे शहर व राज्य में होने पर चिकित्सा विभाग की सूची में इनके नाम शामिल नहीं हुए।
विभाग ने ऐसे बांटी सहायता

विधवा:
विभाग की ओर से सीकर जिले 229 विधवाओं को एक-एक लाख रुपए की राशि एकमुश्त दी है। हर महीने पेंशन के तौर पर 1500 रुपए की राशि दी जाएगी।
पालनहार:
जिले में 198 ऐसे बालक-बालिका है जिनके माता या पिता की कोरोना से मौत हुई है। ऐसे बच्चों को विभाग की ओर से एक हजार रुपए का सहयोग हर महीने दिया जाएगा। इसके अलावा साल में एक बार ड्रेस, किताब आदि के लिए दो हजार रुपए की राशि दिए जाने का प्रावधान है।
अनाथ:
सीकर जिले में तीन अनाथ बच्चों ने भी आवेदन किया है। इन तीन बच्चों के माता या पिता की पहले मौत हो गई। एक की अब कोरोना में मौत हो गई। इन बच्चों के लिए एक-एक लाख रुपए तत्काल स्वीकृत किए गए है। जबकि पांच-पांच लाख रुपए की सहायता इन बच्चों के 18 साल की आयु पूरी करने पर दी जाएगी।
सभी को तत्काल सहायता पर जोर: कलक्टर
जिन लोगों के पास कोरोना की रिपोर्ट नहीं थी उनके उपचार के आधार पर भी सहायता राशि स्वीकृत की है। हमारा पूरा फोकस पीडि़त परिवारों को सम्बल देने पर है।
अविचल चतुर्वेदी, जिला कलक्टर
229 महिलाओं को विधवा पेंशनविधवा सहायता योजना के तहत 229 विधवा महिलाओं व मुख्यमंत्री कोरोना पालनहार योजना के तहत 198 बालक-बालिकाओं को सहायता राशि स्वीकृत की गई है। फिलहाल विभाग के पास कोई लंबित आवेदन नहीं है। तीन अनाथ बच्चों को भी सहायता राशि दी गई है।
ओमप्रकाश राहड़, सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

Hindi News / Sikar / चिकित्सा विभाग का बड़ा झूठ अब आया सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.