सीकर राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में शुक्रवार को 15वीं विधानसभा की वोटिंग के दौरान सीकर जिले में कई जगह पथराव, तोडफ़ोड़ व तनाव की स्थिति रही।
सीकर शहर में मतदान के दौरान दोपहर बाद माहौल गरमा गया और कई जगह दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। पहले नगर परिषद कार्यालय के पास और बाद में हरदयाल स्कूल के बाहर कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। इससे हरदयाल स्कूल के पास कई भाजपा कार्यकर्ताओं के सिर फूट गए। इससे इलाके में तनाव की स्थिति हो गई।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद कार्यालय के पास बनाए गए बूथ के बाहर दो दलों के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए। यहां दोनों ओर से पथराव किया गया। इसके बाद हरदयाल स्कूल के बाहर कांग्रेस व भाजपा के समर्थक आपस में उलझ गए। इसमें भाजपा के कई कार्यकर्ताओं के चोटें आई। इसकी जानकारी भाजपा के नेताओं को लगी तो वे बजरंग कांटे के पास एकत्र हो गए। इससे इलाके में तनाव के हालात हो गए। इलाके में कई देर तक तनातनी की स्थिति रही।
रानोली कस्बे में मतदान केंद्र के बाहर जमकर हंगामा
सीकर. दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रानोली कस्बे में मतदान केंद्र के बाहर जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान वहां खड़ी गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिए गए। मामले के अनुसार रानोली के एक मतदान केंद्र के बाहर कांग्रेस समर्थकों ने नारेबाजी कर दी। इससे निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों से उनका आमना सामना हो गया। इससे माहौल बिगड़ गया। इसके बाद पथराव शुरू हो गया। इससे वहां खड़ी एक बस व एक कार के शीशे टूट गए। इससे इलाके में तनाव की स्थिति हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को खदेड़ा। देर शाम तक मौके पर पुुलिस तैनात थी।
फतेहपुर कस्बे में जमकर बवाल
सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में शुक्रवार को मतदान के दौरान एक बूथ पर जमकर बवाल मचा। सुभाष स्कूल के बूथ के बाहर दो दलों के समर्थक आपस में भिड़ गए। इसके बाद तो एक दूसरे पर पत्थर बरसाए गए। आक्रोशित लोगों ने वहां खड़ी एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। मामले के अनुसार मतदान केंद्र सुभाष स्कूल के बाहर कांग्रेस व भाजपा के कार्यकर्ता एक दूसरे से उलझ गए। दोनों ओर से जमकर पथराव होने लगा। इससे कई लोगों के चोंटे आई। इस दौरान किसी ने वहां खड़ी मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया।
सादुलपुर: 64.27 तारानगर: 59.28
सरदारशहर: 60.53 चूरू: 62.09
रतनगढ़: 50.30 सुजानगढ़: 54.21
पिलानी: 59.68 सूरजगढ़: 58.30
झुंझुनूं: 56.46 मंडावा: 60.01
नवलगढ़: 54.72 उदयपुरवाटी: 60.87
खेतड़ी: 54.10
लक्ष्मणगढ़: 61.24 धोद: 63.67
सीकर: 57.33 दांतारामगढ़:61.11
खंडेला:58.25 नीमकाथाना:54.72
श्रीमाधोपुर:55.98