सीकर

सीकर: कांग्रेस प्रत्याशी के कपड़े फाड़े, दो गुटों के बीच पथराव में कइयों के फूटे सिर, माहौल तनावपूर्ण

Tension in Sikar : सीकर नगर परिषद चुनाव ( Sikar Nagar Parishad Live Update ) में वार्ड 13 में फर्जी मतदान ( Fake Voting ) को लेकर दो गुटों में विवाद के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया। दोनों गुटों में जमकर पथराव ( Stone Throwing in Sikar During Election ) हुआ जिसमें कइयों के सिर फूट ( Injured in Dispute ) गए।

सीकरNov 16, 2019 / 04:49 pm

Naveen

सीकर: कांग्रेस प्रत्याशी के कपड़े फाड़े, दो गुटों के बीच पथराव में कइयों के फूटे सिर, माहौल तनावपूर्ण

सीकर।
tension in sikar : सीकर नगर परिषद चुनाव ( sikar nagar parishad Live Update ) में वार्ड 13 में फर्जी मतदान ( Fake Voting ) को लेकर दो गुटों में विवाद के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया। दोनों गुटों में जमकर पथराव ( stone throwing in Sikar During election ) हुआ जिसमें कइयों के सिर फूट ( Injured in Dispute ) गए। सूचना पर एसटीएफ कमांडों सहित पुलिस का भारी जाब्ता मौके पर पहुंचा है। पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग किया। जानकारी के अनुसार वार्ड 13 में फर्जी मतदान को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। कुछ देर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। दो पक्षों में जबरदस्त पथराव हो गया। घटना में कई घायल हो गए। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। इधर, वार्ड 41 में कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सैनी के कपड़े फाड़े दिए गए। इसी तरह शहर के मोहल्ला नारुवान में फर्जी मतदान के मामले को लेकर दो महिलाओं में झगड़ा हो गया। कुछ देर में दोनों पक्षों के लोग इकठ्ठा होकर आपस में भिड़ गए। घटना में कुछ लोगों के सिर और हाथ- पैर में चोट आई। पुलिस ने मोर्चा संभाल चार लोगों को हिरासत में लेते हुए मामला शांत कराया।

यह भी पढ़ें

निकाय चुनाव: खाटू में रिकॉर्ड तोड़ मतदान, सीकर में विवाद के बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा

बता दें कि जिले में सीकर नगर परिषद और नीमकाथाना व खाटूश्यामजी नगर पालिका चुनाव में मतदान के लिए लोगों का उत्साह चरम पर है। खाटू के पहले नगर पालिका चुनाव में तो मतदान के सारे रेकार्ड ही टूटते दिखे। यहां तीन बजे तक मतदान का आंकड़ा 75 फीसदी को छू गया।

यह भी पढ़ें

पहली नगर पालिका चुनने के लिए बेकरार दिखे मतदाता…मात्र चार घंटे में 50 फीसदी ने दबा दिए बटन

सीकर: कांग्रेस प्रत्याशी के कपड़े फाड़े, दो गुटों के बीच पथराव में कइयों के फूटे सिर, माहौल तनावपूर्ण

मतदान केंद्र खुलने के साथ ही यहां मतदाताओं की कतार मतदान बूथ पर लगना शुरू हो गई थी, जो अब भी लगातार जारी है। मतदान में दूसरे नम्बर पर नीमकाथाना जहां 76 फीसदी और तीसरे स्थान पर रहे सीकर में 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ।

Hindi News / Sikar / सीकर: कांग्रेस प्रत्याशी के कपड़े फाड़े, दो गुटों के बीच पथराव में कइयों के फूटे सिर, माहौल तनावपूर्ण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.