निकाय चुनाव: खाटू में रिकॉर्ड तोड़ मतदान, सीकर में विवाद के बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा
बता दें कि जिले में सीकर नगर परिषद और नीमकाथाना व खाटूश्यामजी नगर पालिका चुनाव में मतदान के लिए लोगों का उत्साह चरम पर है। खाटू के पहले नगर पालिका चुनाव में तो मतदान के सारे रेकार्ड ही टूटते दिखे। यहां तीन बजे तक मतदान का आंकड़ा 75 फीसदी को छू गया।
पहली नगर पालिका चुनने के लिए बेकरार दिखे मतदाता…मात्र चार घंटे में 50 फीसदी ने दबा दिए बटन
मतदान केंद्र खुलने के साथ ही यहां मतदाताओं की कतार मतदान बूथ पर लगना शुरू हो गई थी, जो अब भी लगातार जारी है। मतदान में दूसरे नम्बर पर नीमकाथाना जहां 76 फीसदी और तीसरे स्थान पर रहे सीकर में 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ।