सीकर

प्रार्थना स्थल पर ही भिड़े प्रधानाचार्य से शिक्षक

गौरतलब है कि डेढ़ महीने पहले इस स्कूल की गुटबाजी खत्म करने के लिए अजीतगढ़ पंचायत समिति के प्रधान शंकर लाल यादव ने सभी शिक्षकों की बैठक ली थी।

सीकरSep 27, 2024 / 02:59 pm

Santosh Trivedi

अजीतगढ़ कस्बे की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों में हो रही गुटबाजी की वजह से छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। गुरुवार सुबह प्रार्थना स्थल पर ही प्रधानाचार्य से छात्राओं के सामने शिक्षकों की तकरार हो गई। शिकायत अजीतगढ़ पंचायत समिति के प्रधान शंकर लाल यादव तक पहुंची तो उन्होंने अजीतगढ़ ब्लॉक के मुख्य शिक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा को इस मामले की जानकारी देकर जांच करने के निर्देश दिए। इस पर दो उप प्रधानाचार्य की टीम बनाकर मामले की जांच कराई उसके बाद मामला शांत हुआ। गौरतलब है कि डेढ़ महीने पहले इस स्कूल की गुटबाजी खत्म करने के लिए अजीतगढ़ पंचायत समिति के प्रधान शंकर लाल यादव ने सभी शिक्षकों की बैठक ली थी।

Hindi News / Sikar / प्रार्थना स्थल पर ही भिड़े प्रधानाचार्य से शिक्षक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.