सीकर

Rajasthan: सड़क पर संदिग्ध हालात में मिला 28 वर्षीय पूर्व सरपंच का शव, पहले चचेरे भाई की लॉरेंस विश्नोई गैंग और हिस्ट्रीशीटर ने करवाया था मर्डर

Suspicious Death Of Former Sarpanch: रात करीब दो बजे परिजनों को पड़ोसी ने कमलेश के सड़क किनारे बेहोशी की हालत में गिरे होने की सूचना दी। इस पर पिता हरलाल व अन्य परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उसे पलसाना अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीकरNov 16, 2024 / 12:03 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: सीकर जिले में गोकुलपुरा थाना इलाके के जुराठड़ा गांव के पूर्व सरपंच कमलेश राव का गुरुवार देर रात को सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई। 28 वर्षीय कमलेश का शव उसके घर से करीब 800 मीटर दूर लिंक रोड पर ही मिला। इससे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची गोकुलपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम व डॉग स्कवायड से साक्ष्य जुटाए। उधर, हत्या की आशंका पर परिजनों व ग्रामीणों ने दिनभर अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। करीब सात घंटे बाद चले घटनाक्रम के बाद परिजन शव लेने पर राजी हुए। प्रारंभिक जांच में पुलिस व चिकित्सक गाय के सींग मारने को मौत की वजह मान रहे हैं।

यूं चला घटनाक्रम

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब दो बजे परिजनों को पड़ोसी ने कमलेश के सड़क किनारे बेहोशी की हालत में गिरे होने की सूचना दी। इस पर पिता हरलाल व अन्य परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उसे पलसाना अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सुबह काफी संख्या में लोग एसके अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जमा हो गए। हत्या की आशंका जताते हुए पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के साथ वे घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करने लगे। यहां पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के आश्वासन पर परिजन माने। पुलिस ने शाम को एसके अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह किया जाएगा। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

19 की उम्र में खरीदी 9 लाख की कार, 20 लाख ऐशो आराम पर खर्च, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साइबर ठग बनने की कहानी उड़ा देगी होश

संदेह गोवंश के सींग पर मिला खून

इसी बीच पुलिस को एक गोवंश के सींग पर खून लगा दिखा। इस पर पुलिस की जांच की सुई गाय से टकराकर मौत की ओर घूम गई। गोकुलपुरा थानाधिकारी दिलीपसिंह ने बताया कि मृतक के सीने के पास करीब एक इंच का घाव पाया गया है। चिकित्सक हार्ट पंचर को मौत की वजह मान रहे हैं। ऐसे में कमलेश गाय की टक्कर का शिकार हो सकता है। फिलहाल एफएसएल टीम ने सींग पर मिले खून सहित अन्य साक्ष्य जुटाए हैं। डॉग स्कवाड से भी घटना स्थल की जांच करवाई गई।

नौ फीट रगड़ती चली गई बाइक

पुलिस ने बताया कि एफएसएल टीम ने पाया कि बाइक से गिरने के बाद करीब नौ फीट तक रोड पर रगड़ती हुई गई है। घटनास्थल के पास मिले सीसीटीवी कैमरे में मृतक अपनी बाइक से जाते हुए दिख रहा है। करीब 50 सैकंड पहले ही एक बाइक सवार व कुछ गोवंश भी रास्ते से गुजरते दिखे हैं।
crime
यह भी पढ़ें

जूते चुराई में सालियों ने मांगे 11 हजार तो दूल्हे ने रख दी बुलेट की डिमांड, फिर दुल्हन पहुंची थाने

चचेरे भाई की हत्या से गहराया शक


मृतक कमलेश राव के चचेरे भाई व पूर्व सरपंच सरदार राव की 2017 में लॉरेंस विश्नोई गैंग व हिस्ट्रीशीटर सुभाष बराल ने गोली मारकर हत्या करवा दी थी। जुराठड़ा सरपंच संदीप मूंड के न्यायिक अधिकारी बनने पर खाली हुए पद पर हुए उप चुनाव में गैंगस्टर सुभाष बराल के चाचा हरदेवराम भी दावेदार थे। इसी को लेकर सुभाष बराल के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सरदार राव की हत्या करवाने की बात सामने आई थी। इसके बाद हुए उपचुनाव में कमलेश राव चुनाव जीतकर सरपंच बना था। बाद में 2020 में हुए सरपंच चुनाव में सरदार राव की पत्नी किरण राव चुनाव जीतकर सरपंच बन गई थी जो वर्तमान में सरपंच है।

Hindi News / Sikar / Rajasthan: सड़क पर संदिग्ध हालात में मिला 28 वर्षीय पूर्व सरपंच का शव, पहले चचेरे भाई की लॉरेंस विश्नोई गैंग और हिस्ट्रीशीटर ने करवाया था मर्डर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.