scriptशेखावाटी में सूर्यदेव भी दिखा रहे तीखे तेवर, लू के थपेड़ो ने झुलसाया तन, राहत मिलने की कम उम्मीद | summer increase in shekhawati | Patrika News
सीकर

शेखावाटी में सूर्यदेव भी दिखा रहे तीखे तेवर, लू के थपेड़ो ने झुलसाया तन, राहत मिलने की कम उम्मीद

लग रहा था इस भीषण और तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन अभी तपिश बरकरार रहेगी।

सीकरJun 03, 2018 / 01:18 pm

vishwanath saini

summer news

शेखावाटी में सूर्यदेव भी दिखा रहे तीखे तेवर, लू के थपेड़ो ने झुलसाया तन, राहत मिलने की कम उम्मीद

सीकर. शेखावाटी में गर्मी व उमस के साथ दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूर्यदेव ने अपने तीखे तेवर फिर से दिखाने शुरू कर दिए है। सूरज का पारा चढऩे से लोगों को एक पखवाड़े तक गर्मी से राहत कम होने की संभावना है। बीती रात से हल्की आंधी के कारण को मौसम की हल्की करवट से राहत के आसार जगे थे, लेकिन शनिवार को लू के थपेड़ों ने वो भी खत्म कर दिए। लग रहा था इस भीषण और तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन अभी तपिश बरकरार रहेगी। बहरहाल फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर शनिवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो शुक्रवार की अपेक्षा 0.6 कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री रहा।

 

 

ज्यादा शहर आहत
कांक्रीट के जंगल में तब्दील हो चुका शहर एक भट्टी से कम नहीं लग रहा है। यहां पेड़ों की तादाद यदि ज्यादा होती तो कुछ राहत की उम्मीद की जा सकती थी, लेकिन ऐसा है नहीं। गर्मी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घर से बाहर जाने वाले हर शख्स को भीषण तपन से दो चार होना पड़ रहा है। मसलन अगर ऑटो, बस, बाइक या अन्य किसी वाहन में सफर करना पड़ता है तो वह दहकता रहता है। वहीं पिछले वर्ष की तुलना में इन दिनों चल रही दक्षिण पश्चिमी हवाएं राहत नहीं दे पा रही है। मौसम विभाग की माने तो अगले एक -दो सप्ताह तक राहत मिलने की कम उम्मीद है।

टोल बूथ पर फायरिंग व लूट के आरोपितों को जेल भेजा
श्रीमाधोपुर. रलावता टोल बूथ पर फायरिंग कर लूट एवं तोडफ़ोड़ करने के मामले में पुलिस ने रिमांड पर चल रहे चारो आरोपितों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। थानाप्रभारी भगवान सहाय ने बताया कि रलावता टोल बूथ पर लूट व फायरिंग के आरोपी राकेश कुमार, राजूराम, ओमप्रकाश उर्फ ओमी व देवीलाल को प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था। उल्लेखनीय है कि चारो आरोपी 12 मई की रात रलावता टोल पर फायरिंग कर टोल से 40 हजार रुपए, सीसीटीवी कैमरे की डिवाइस, प्रिंटर कम्प्यूटर लूट कर फरार हो गए थे।

 

 

summer news

Hindi News / Sikar / शेखावाटी में सूर्यदेव भी दिखा रहे तीखे तेवर, लू के थपेड़ो ने झुलसाया तन, राहत मिलने की कम उम्मीद

ट्रेंडिंग वीडियो