दोनों को घर पर बनाया निशाना
राजू ठेहट व सुख देव सिंह गोगामेड़ी दोनों की हत्या में एक कनेक्शन घटना की लोकेशन का भी है। शूटर्स ने दोनों को घर पर ही निशाना बनाया। राजू ठेहट को भी शूटर्स ने घर के बाहर खड़े रहते समय निशाना बनाया तो गोगामेड़ी को भी घर में ही निशाना बनाया गया।
यूं हुई थी ठेहट की हत्या
राजू ठेहट की हत्या सीकर में पिछले साल 3 दिसंबर को हुई थी। इस दिन ठेहट सुबह- सुबह अपने घर के दरवाजे के पास खड़ा था। इसी दौरान चार हमलावरों ने सरेआम उसे गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के अगले ही दिन पुलिस ने चारों हमलावरों को दबोच लिया था। बाद में हत्याकांड से जुड़े 20 और बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दो शूटर्स ने की गोगामेड़ी की हत्या
राजपूत समाज के श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी को जयपुर में गोली मारी गई है। वह श्यामनगर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर में थे। तभी दो शूटर्स ने घर में घुसकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद उनको आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन गोगामेड़ी ने दम तोड़ दिया। बता दें कि गोगामेड़ी को मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं फायरिंग के दौरान गोगामेड़ी के गनमैन और एक बदमाश सहित चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाश एक राहगीर को भी गोली मारकर घायल कर दिया और उसकी स्कूटी छीनकर फरार हो गए। उल्लेखनीय है कि गोगामेड़ी को धमकियां भी मिल रही थी।