कुछ देर तक तो कार्यकर्ताओं ने पाइप पकडक़र टेंट को उडऩे से रोकने का प्रयास किया
सीकर•Apr 07, 2018 / 10:46 am•
Vinod Chauhan
पाटन. जनसंवाद के दौरान दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। तेज हवा के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। इस कारण वहां लगे टेंट उखड़ गए।
कुर्सियां गिर गई और होर्डिंग्स फट गए। कार्यक्रम स्थल पर ही विकास कार्य दर्शाती हुई प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।
कुछ देर तक तो कार्यकर्ताओं ने पाइप पकडक़र टेंट को उडऩे से रोकने का प्रयास किया
लेकिन हवा जब तेज चलने लगी तो वे पाइप छोडक़र चले गए और प्रदर्शनी व टेंट भी जमीन पर गिर गए।
Hindi News / Photo Gallery / Sikar / PHOTOS : पाटन में मुख्यमंत्री के जनसंवाद के दौरान तेज अंधड़, विकास कार्यों की प्रदर्शनी हवा में उड़ी