सीकर

राजस्थान में यहां पलटा मौसम, काली आंधी व तेज बारिश के साथ गिरे ओले, बच्चों ने जमकर लिया आनंद

शेखावाटी में बुधवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ली और देखते ही देखते तेज अंधड़ व बारिश का दौर शुरू हो गया।

सीकरMay 02, 2018 / 07:55 pm

Vinod Chauhan

सीकर.

शेखावाटी में बुधवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ली और देखते ही देखते तेज अंधड़ व बारिश का दौर शुरू हो गया। कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे है। जानकारी के अनुसार चूरू के तारानगर व सादुलपुर में दोपहर बाद तेज बारिश के साथ ओले गिर। वहीं घांघू में धूल भरी आंधी से शादी समारोह में काफी परेशानी हुई। हालांकि बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शेखावाटी में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है। वातावरण में शुष्कता 58 प्रतिशत तक रही। अंचल के तीनो जिलो में बुधवार को सुबह से झुलसा देने वाली तेज गर्मी पड़ी। सूरज की तेज किरणों के आगे राहगीर पानी मांगते नजर आए। दोपहर में सूरज आग बरसाता नजर आया। वाहन चलाते समय तपन का अहसास हुआ। इससे अंचलवासियों की हालत खस्ता हो गई और तपन से बचने के लिए लोगों ने तरह-तरह के जतन किए। सुबह से दोपहर तक सूरज की भृकुटी तनी रही और तेवर कम नहीं हुए। लेकिन शाम को अचानक मौसम ने बाजी पलटी और अंधड़ का दौर शुरू हुआ। कुछ देर बात ही तेज बारिश शुरू हो गई।

 

यह भी पढ़ें

यहां पैंथर के निशान देखने पहुंचे अधिकारी तो सामने आया भेड़िया, टार्च दिखी तो भाग गया बघेरा, जानिए क्या है मामला

पारे में दर्ज हुई गिरावट

अधिकतम पारे में 2.4 डिग्री गिरावट के बाद चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही गर्म हवाओं ‘ लू’ ने अंचलवासियों को झुलसा कर रख दिया। दोपहर बाद कई स्थानों पर अंधड के साथ आकाश में उड़ रही धूल की परत से गर्मी से कुछ राहत मिली। शाम को तापमान अधिक होने से लोग परेशान हो उठे। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

 

यह भी पढ़ें

सीकर में भयानक हादसा, घर में आग लगने से मां की दर्दनाक मौत, छह साल की बेटी व बचाने आए दो युवक भी झुलसे

Hindi News / Sikar / राजस्थान में यहां पलटा मौसम, काली आंधी व तेज बारिश के साथ गिरे ओले, बच्चों ने जमकर लिया आनंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.