सीकर

Story With Video: लौह अयस्क की तस्करी: खान विभाग व पुलिस ने पकड़ा एक डंपर

सीकर/नीमकाथाना. क्षेत्र में रात के समय आयरनओर की तस्करी की जा रही है। पाटन इलाके में सक्रिय गिरोह आयरनओर को दूसरे राज्यों में भेजकर तस्करी कर रहा है।

सीकरJan 24, 2023 / 11:57 am

Mukesh Kumawat

Story With Video: लौह अयस्क की तस्करी: खान विभाग व पुलिस ने पकड़ा एक डंपर

सीकर/नीमकाथाना. क्षेत्र में रात के समय आयरनओर की तस्करी की जा रही है। पाटन इलाके में सक्रिय गिरोह आयरनओर को दूसरे राज्यों में भेजकर तस्करी कर रहा है। सहायक खनि अभियंता अमीचंद दुआरिया व खनिज अभियंता सतर्कता प्रमोद बलवदा ने बताया कि लादी का बास व कालीखेड़ा क्षेत्र में मुखबिर से आयरनओर की तस्करी होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पाटन पुलिस थाना की टीम की मदद से खान विभाग की टीम ने दबिश दी। करीब चार घंटे की मेहनत के बाद एक डंपर आयरन ओर का अवैध निर्गमन करते हुए पकड़ा। उन्होने बताया कि शाम पाटन वन विभाग के अधिकारी ने अवैध निर्गमन की संभावना व्यक्त की थी। मुखबिर ने पुख्ता सूचना मिलने के बाद देर रात टीम ने इलाके में जाल बिछा दिया। खान विभाग के दल में सर्वेयर धर्मसिह कुमावत भी शामिल थे। जैसे ही देर रात आयरनओर से भरा डंपर आया तो टीम ने रुकवाकर जांच की तो अवैध रुप से आयरनओर से भरा मिला। टीम ने डंपर को जब्त कर थाना में खड़ा करवा दिया। पिछले 15 महीनो से आयरन ओर खनन पर प्रभावी रोक लगाई गयी है। बावजूद गिरोह तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे है। टीम की ओर से अवैध खनन के हर प्रयास पर कार्यवाही की जा रही है।

Hindi News / Sikar / Story With Video: लौह अयस्क की तस्करी: खान विभाग व पुलिस ने पकड़ा एक डंपर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.