स्टेयरिंग फेल होने से हादसा
हादसे की वजह स्टेयरिंग फेल होना भी बताया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार चालक ने बताया कि बस जब ज्योतिबा फुले सर्किल के पास घुम रही थी। इसी दौरान उसका स्टेयरिंग फेल हो गया। जिसकी वजह से बस ने नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बस सड़क से नीचे उतरते हुए पलट गई।
मां व बेटे- बेटी घायल
हादसे में घायल हुए यात्रियों में झुंझुनूं के मां व बेटे- बेटी भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार हादसे में झुंझुनूं के बड़ा गांव गुढ़ागौडज़ी निवासी सुमन देवी (30)पत्नी राजू देवी, उसकी सात वर्षीय बेटी डिम्पल व 12 वर्षीय बेटा कुनाल उर्फ टीपू घायल हो गए। इनके अलावा कदेला कला, गुढ़ागौडज़ी का सुरेन्द्र (26) पुत्र कालूराम कुमावत, उदयपुरवाटी का हरेराम(50) पुत्र सांवरमल कुमावत, सोलाना चिड़ावा निवासी अभिषेक(24)पुत्र महेन्द्र सिंह, सीकर की नेछवा निवासी पूजा (22) पत्नी हंसराज बावरी, धोद का गणेशपुरा निवासी कैलाश चंद (23) पुत्र गोपाल राम व माण्डोल निवासी कल्याण सिंह (33) पुत्र उम्मेद सिंह तथा हनुमानगढ़ संगरिया की 40 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी सांवरमल बावरी शामिल है।