23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह युवक बेटियों के जन्म पर फ्री में बजाता है DJ, बदले में मिलते हैं इसे करोड़ों सैल्यूट

डीजे संचालक मुकेश कुमावत गांव बाजौर के रहने वाले हैं। इनके अभियान की खास बात यह है कि ये किसी भी परिवार में बेटी का जन्म होने पर फ्री में डीजे बजाते ह

2 min read
Google source verification
DJ news sikar

सीकर.

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा तो आपने खूब सुना होगा। आज हम आपको बता रहे हैं बेटी बचाओ-खुशियां मनाओ की थीम पर शुरू किए गए एक खास अभियान के बारे में, जिसे राजस्थान के सीकर जिले के मुकेश कुमावत चला रहे हैं।

डीजे संचालक मुकेश कुमावत मूलरूप से सीकर के निकटवर्ती गांव बाजौर के रहने वाले हैं। इनके अभियान की खास बात यह है कि ये किसी भी परिवार में बेटी का जन्म होने पर फ्री में डीजे बजाते हैं। बदले में इन्हें मिलते हैं लोगों के करोड़ों सैल्यूट।

5 साल पहले शुरू किया अभियान

-बेटियों के जन्म पर फ्री में डीजे के अभियान की शुरुआत मुकेश कुमावत ने पांच साल पहले की।
-अब तक मुकेश कुमावत करीब 80 परिवारों में बेटी के जन्म पर डीजे बजाकर खुशियां दोगुनी कर चुके हैं।
-मुकेश बताते हैं कि बेटियों के जन्म पर फ्री में डीजे बजाने के लिए उनके दोस्त ने प्रेरित किया।
-मुकेश के दोस्त का नाम भी मुकेश ही है। दोस्त नीमकीढाणी का रहने वाला है।
-दोस्त के 9 जुलाई 2012 को बेटी का जन्म हुआ तो मुकेश ने कुआं पूजन पर फ्री में डीजे बजाने की पहल की।
-इस पर मुकेश के दोस्त ने उससे कहा कि वह इस तरह की पहल न केवल उसी की बेटी बल्कि सबकी बेटियों के जन्म पर करें।
-मुकेश ने उसी वक्त अपने दोस्त से वादा किया, जिसे आज तक निभा रहा है।
-यूं तो बेटी के जन्म पर कुआं पूजन की रस्म पर डीजे बजाने के लिए 2100 से 5100 रुपए किराया लिया जाता है।
-मुकेश ये सब फ्री में करते हैं। कहीं भी बेटी के जन्म व कुआं पूजन की जानकारी मिलने पर मुकेश निशुल्क डीजे बजाने पहुंच जाते हैं।

हर कोई करता है तारीफ
अब तो आलम यह है कि गांव बाजौर व मुकेश की रिश्तेदारी में भी बेटी का जन्म होने पर लोग इसे फ्री में डीजे बजाने के लिए बुलाने भी लगे हैं। बकौल, अभियान की शुरुआत करके बेहद सुकून मिला है। उल्लेखनीय है कि सीकर जिले में 1000 बेटों पर 962 बेटियां हैं।

DANCE PIC DEMO