शेखावाटी में पिछले कई दिनों से बरसात नहीं होने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। हाल यह है कि भाद्रपद माह में भी सडक़ों पर मृग मरीचिका नजर आने लगी है।
•Sep 11, 2019 / 07:26 pm•
पंकज पारमुवाल
सीकर.
शेखावाटी में पिछले कई दिनों से बरसात नहीं होने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। हाल यह है कि भाद्रपद माह में भी सडक़ों पर मृग मरीचिका नजर आने लगी है। चूरू के तापमान में एक डिग्री ओर फतेहपुर के तापमान में करीब तीन डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। शेखावाटी में पिछले एक पखवाड़े से अच्छी बारिश नहीं होने से अन्नदाता के चेहरों पर शिकन नजर आ रही है।
मानसून के दूसरे चक्र में बादलों की बेरुखी से किसानों को खरीफ की फसलों में नुकसान की चिंता सताने लगी है।
अगस्त माह में लहलहाने वाली फसलों के पत्ते पीले पडऩे लगे हैं। किसानों की माने तो बारिश नहीं होने से सबसे ज्यादा नुकसान बाजरा, मूंग, मोठ और ग्वार की फसल में हो रहा है।
सीकर में सुबह से मौसम साफ रहा। दिन में तेज धूप रही। देर शाम तक गर्मी का असर बना रहा।
Hindi News / Photo Gallery / Sikar / Photos : सीकर में सड़कों पर जेठ माह जैसी मृगमरीचिका