scriptसीकर से यहां तक चले ट्रेन तो यात्रियों को मिले आमान परिवर्तन का फायदा | sikar to ratangarh train Affordable for Travelers sikar | Patrika News
सीकर

सीकर से यहां तक चले ट्रेन तो यात्रियों को मिले आमान परिवर्तन का फायदा

चूरू से सीकर के बीच ट्रेनों की कमी के कारण यात्रियों को आमान परिवर्तन का फायदा नहीं मिल रहा।

सीकरApr 23, 2018 / 09:44 am

Vinod Chauhan

रेल में पिछड़ा शेखावाटी

सीकर.

चूरू से सीकर के बीच ट्रेनों की कमी के कारण यात्रियों को आमान परिवर्तन का फायदा नहीं मिल रहा। जो ट्रेन है, वह भी लम्बी दूरी तक नहीं है। मीटरगेज के समय इस ट्रेक पर कई ट्रेन चलती थी, लेकिन आमान परिवर्तन के बाद इस ट्रेक पर मात्र एक ट्रेन का संचालन किया जाता है। चूरू से सीकर पहुंचने में डेमू ट्रेन को दो घंटे और पांच मिनट का समय लग रहा है। जबकि इस ट्रेक पर पहले चूरू से जयपुर तक कई ट्रेन का संचालन किया जाता था।


यहां के स्टेशनों को हो फायदा
सरदारशहर से रतनगढ़ के बीच चलने वाली ट्रेन अभी रतनगढ़ में रुक जाती है, यदि इस ट्रेन को चूरू होते हुए सीकर तक चला दिए जाए तो कई चूरू से सीकर के बीच के बिसाऊ, महनसर,रामगढ़ शेखावाटी, कायमसर, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़, रशीदपुरा खोरी तथा सीकर तक का सफर करने वाले सैकड़ों यात्रियों को फायदा हो सकता है। इसके अलावा चूरू से रतनगढ़ के बीच के स्टेशन वालों को भी फायदा होगा।


यह है डेमू की विशेषता
सीकर से चूरू के बीच अभी डेमू ट्रेन चलती है। यह अन्य लोकल ट्रेन की तुलना में तेज गति से चलती है। इसका इंजन भी नहीं बदलना पड़ता। एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में आसानी तक जाया जा सकता है। सरदाशहर से सीकर तक इस ट्रेन को चलाने पर कहीं भी इंजन नहीं बदलना पड़ेगा तथा समय भी कम लगेगा।


अभी रतनगढ़ में खड़ी रहती है टे्रन

अभी सरदारशहर से रतनगढ़ के बीच ट्रेन के तीन चक्कर होते हैं। यह ट्रेन सरदारशहर से रतनगढ़ पहुंचने में मात्र एक घंटा और 15 मिनट का समय लगा रही है। जानकारों का कहना है कि इसी ट्रेन को रतनगढ़ से सीकर वाया चूरू चलाया जा सकता है। यह कठिन कार्य भी नहीं है। इस ट्रेन के चलने से यात्री भार बढऩे से रेलवे को भी फायदा होगा तथा यात्रियों को भी सस्ती व सुगम यात्रा करने का साधन मिल जाएगा।


यह है डेमू ट्रेन का समय
सीकर से रवाना
सुबह 7.30 बजे
चूरू पहुंचने का समय 9.35 बजे
चूरू से रवाना
शाम 5.40 बजे
सीकर पहुंचने का समय 7.45 बजे

Hindi News / Sikar / सीकर से यहां तक चले ट्रेन तो यात्रियों को मिले आमान परिवर्तन का फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो