Read: झुंझुनूं में पिछले दिनों आयोजित एक कार्यक्रम में सीकर सांसद ने दावा किया था कि केन्द्र सरकार का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले सीकर को दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन नियमित मिल जाएगी। लेकिन यह ट्रेन नहीं मिली। इसके बाद सांसद फिर 16 मई को नई दिल्ली में रेल मंत्री से मिले। मंत्री से आश्वासन मिलने के बाद उसी दिन उन्होंने दावा कर दिया कि 15 जून से पहले दिल्ली के लिए एक और नियमित ट्रेन चल जाएगी। जून के छह दिन निकल गए। अब बहुत कम दिन बचे हैं। अभी तक ट्रेन चलने का कोई कार्यक्रम भी तय नहीं हुआ। इस संबंध में जब रेलवे के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही।
दो चरणों में होगा कार्य सीकर से जयपुर का कार्य भी दो चरणों में होगा। पहले चरण में सीकर से रींगस तथा दूसरे चरण में रींगस से जयपुर। अभी दोनों ही कार्य चल रहे हैं। रींगस से सीकर के बीच के कार्य की रफ्तार ज्यादा अच्छी नहीं है। इस रफ्तार से रींगस तक टे्रन भी तय समय पर चलना मुश्किल है। रींगस से सीकर के 50.12 किलोमीटर का कार्य पूरा होने की निर्धारित तारीख मार्च 2018 है। वहीं रींगस से जयपुर तक57.32 किलोमीटर का कार्य मार्च 2019 तक पूरा करना प्रस्तावित है।
Read: शेखावाटी के पांच लाख लोगों पर बना है यह बड़ा खतरा, कही आप तो नहीं, जरूर पढ़ें यह खबर.. यात्री परेशान इधर रेल नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। उनको बसों व अन्य निजी वाहनों में महंगा व जोखिमपूर्ण सफर करना पड़ रहा है। वहीं दिल्ली जाने के लिए पहले रेवाड़ी जाना पड़ता है, उसके बाद वहां से दिल्ली के लिए रेल बदलनी पड़ रही है।
सीकर से नई ट्रेन चलने का अभी कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है। -तरूण जैन, सीपीआरओ