सीकर

सीकर के नए एसपी प्रदीप मोहन शर्मा सबसे पहले अपराध के ट्रेंड को समझेंगे

www.patrika.com/sikar-patrika/

सीकरJul 30, 2018 / 04:52 pm

vishwanath saini

Sikar Sp Pardep Mohan Sharma

सीकर. जिले के नए पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने शनिवार दोपहर को अपना कार्यभार संभाला। इसके बाद उन्होंने कहा कि वे आज ही यहां आए हैं। सबसे पहले सीकर जिले व यहां के अपराध के ट्रेंड को समझेंगे। इसके बाद सभी प्रकार के अपराधों को कम करने का प्रयास करेंगे। गैंगवार को तोड़ेंगे। आर्थिक अपराध को रोका जाएगा। आमजन की सुरक्षा प्राथमिकता रहेगी। कार्यभार संभालने के बाद वे थानों का दौरा करने चले गए।


यादव ने रात को संभाला था
इससे पहले भारतीय पुलिस सेवा के युवा अधिकारी गौरव यादव ने 23 जुलाई को रात 9 बजकर 50 मिनट पर कार्यभार संभाला था। उन्होंने यहां काम करने की योजना भी बना ली थी। वारंटियों की धरपकड़ भी शुरू कर दी थी। गैंगवार व आर्थिक अपराधियों पर कार्रवाई करने का प्लान बनाना शुरू कर दिया था, लेकिन तीन दिन बाद ही उनका तबादला कर दिया गया। चर्चा है कि राजनीतिक कारणों से उनका तबादला किया गया था। अब उनकी जगह प्रदीप मोहन शर्मा को लगाया गया है।

जानिए जिले के नए एसपी को
नाम- प्रदीप मोहन शर्मा
गृह जिला- अजमेर
जन्म- 8 जनवरी 1970
शिक्षा- एमए. राजनीति विज्ञान
भीलवाड़ा में एसपी रह चुके
जोधपुर पुलिस आयुक्तालय में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय व यातायात रह चुके।

Hindi News / Sikar / सीकर के नए एसपी प्रदीप मोहन शर्मा सबसे पहले अपराध के ट्रेंड को समझेंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.