घायलों का लक्ष्मणगढ़ के जिला अस्पताल व एसके अस्पताल सीकर में उपचार जारी है। घायल व मृतकों में आसपास के गांव-ढाणियों के लोग हैं। सात गंभीर घायलों को सीकर से जयपुर रैफर किया गया है। कलक्टर मुकुल शर्मा, आईजी सत्येंद्रसिंह, एसपी भुवण भूषण यादव, सीओ सिटी आईपीएस शाहीन सी, एडीएम रतन कुमार आदि अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर 12 एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसा इतना भयंकर था कि लोगों की शिनाख्ती में भी पुलिस को दो घंटे से ज्यादा का समय लग गया।
सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख:
22 का एसके अस्पताल में उपचार जारी
हादसे के बाद बस और जयपुर-बीकानेर हाइवे पर हाहाकार मच गया। लोगों व राहगीरों ने घायलों को बस की खिड़कियाें व दरवाजों से बाहर निकाला। आसपास के कस्बों व सीकर की करीब 12 एंबुलेंसों व निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया।हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में लक्ष्मणगढ़ इलाके के सेठों की ढाणी (राजास) निवासी विनीता (32), लक्ष्मणगढ़ कस्बे के वार्ड 33 स्थित सीमा वाल्मिकी (22), भूमां बासनी निवासी किरण कंवर राजपूत, नेछवा इलाके के नरसास निवासी कमला (35), जाजोद निवासी बनारसी मेघवाल (55), फतेहपुर इलाके के कारंगा बड़ा निवासी नीरज उर्फ आदित्य मेघवाल (16) खाजूवाला (बीकानेर) निवासी प्रमोद सिंह (35) को लक्ष्मणगढ़ के जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया है। वहीं सीकर के एसके अस्पताल में सरोज पत्नी सुभाष वाल्मीकि निवासी एसआर स्कूल के पीछे लक्ष्मणगढ़, गिरधर कंवर पत्नी किशन सिंह निवासी बासनी, सोहनी देवी पत्नी मिठूराम बैरवा निवासी वार्ड नंबर 23 लक्ष्मणगढ़, आनंद कंवर पत्नी अमित सिंह व बाबूलाल 35 वर्ष पुत्र आशाराम निवासी नरसास को मृत घोषित किया गया। देखें तस्वीरें: देखें वीडियो: