निकाय चुनाव: गुलाबी ठंड के बीच ‘शहरी सरकार’ चुनने का जोरदार उत्साह, बूथों पर लगी कतार
शाम पांच बजे तक होगा मतदान
मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। सीकर नगर परिषद के लिए 148 बूथों पर मतदान होगा। इसी के साथ 64 वार्डों के लिए 243 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। जिले की नीमकाथाना नगर पालिका के 35 वार्डों के लिए 105 और खाटूश्यामजी में 20 वार्डों के लिए 84 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सीकर नगर परिषद के लिए एक लाख 62 हजार 135, नीमकाथाना नगर पालिका के 26 हजार 974, और खाटूश्यामजी के 9 हजार 583 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।