Sikar nikay chunav Live Update : सीकर नगर परिषद चुनाव ( sikar nagar parishad ) के लिए जारी वोटिंग में पुलिस ने तीन युवकों को फर्जी मतदान ( Police Arrested Three Youth do fake voting ) करते पकड़ा है। तीनों युवक वार्ड 17 में बूथ पर फर्जी मतदान करने पहुंचे थे। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद युवकों को शांतिभग में गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि निकाय चुनाव के लिए सीकर नगर परिषद, नगर पालिका नीमकाथाना और खाटूश्यामजी में मतदान जारी है। अब तक सीकर में 25 फीसदी, नीमकाथाना में 30 फीसदी और खाटूश्यामजी मे करीब 30 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। सीकर के रामलीला मैदान में शुक्रवार को हल्की झड़प के बाद आज बूथ पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। पुलिस ने बूथ के दोनों ओर के रास्ते को बंद किया गया है। हालांकि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रक्रिया जारी है।
– सीकर में प्रशासन की तरफ से रैम्प सुविधाएं नहीं करने के कारण विकलांग मतदाताओं को परेशानी हुई।
– नीमकाथान में मतदान के लिए व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
निकाय चुनाव: सीकर में अब तक 10 फीसदी मतदान, झड़प के बाद बूथ पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात
-नीमकाथाना में बूथ 13 और राजकीय प्राथमिक विद्यालय 5 में ईवीएम मशीन खराब हो गई। करीब आधे घंटे बाद ईवीएम मशीन बदलने के बाद मतदान फिर शुरू हुआ।
-बता दें कि सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की चहल-पहल शुरू हो गई। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में काफी उत्साह देखा जा रहा है। पुरूष के साथ महिलाएं भी भारी संख्या में वोट डालने पहुंच रही है।
शाम पांच बजे तक होगा मतदान
मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। सीकर नगर परिषद के लिए 148 बूथों पर मतदान होगा। इसी के साथ 64 वार्डों के लिए 243 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। जिले की नीमकाथाना नगर पालिका के 35 वार्डों के लिए 105 और खाटूश्यामजी में 20 वार्डों के लिए 84 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सीकर नगर परिषद के लिए एक लाख 62 हजार 135, नीमकाथाना नगर पालिका के 26 हजार 974, और खाटूश्यामजी के 9 हजार 583 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।