सीकर

निकाय चुनाव: मतदान खत्म, खाटू में 87.31 % के साथ टूटा रिकॉर्ड, सीकर का आंकड़ा भी चौंकाने वाला

Rajasthan Nikay Chunav Live Update : सीकर नगर परिषद ( Sikar Nagar Parishad ), नीमकाथाना और खाटू नगर पालिका चुनाव ( Neemkathana Khatushaymji Nagar Palika Chunav ) में आज मतदान हुआ। खाटू में पालिका बनने के बाद पहली बार हुए चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया।

सीकरNov 16, 2019 / 06:37 pm

Naveen

निकाय चुनाव: मतदान खत्म, खाटू में 87.31 फीसदी के साथ टूटा रिकॉर्ड, सीकर का आंकड़ा भी चौंकाने वाला

सीकर।
Rajasthan Nikay Chunav Live Update : सीकर नगर परिषद ( sikar nagar parishad ), नीमकाथाना और खाटू नगर पालिका चुनाव ( neemkathana Khatushaymji Nagar Palika Chunav ) में आज मतदान हुआ। खाटू में पालिका बनने के बाद पहली बार हुए चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया। पहले ही चुनाव में मतदान समाप्ति यानी पांच बजे तक यहां 87.31 फीसदी ( 87.31 Vote Percentage in Khatushyamji ) मतदाताओं ने अपनी पहली शहरी सरकार चुनने में भागीदारी निभाई। वहीं, सीकर मे 69 और नीमकाथाना में 80.52 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। सीकर में पिछले चुनाव के मुकाबले 5 फीसदी कम मतदान हुआ है।

हालांकि मतदान के यह अंतिम आंकड़े नहीं है। मतदान समाप्ति से पहले मतदान केंद्रों तक पहुंचे मतदाताओं का मतदान अब भी जारी है। जिससे मतदान प्रतिशत में दो फीसदी तक का इजाफा हो सकता है। इससे पहले सर्दी में तेजी के बावजूद भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार सुबह सात बजे से ही शुरू हो गई थी। जो दिनभर लगातार जारी रही।

 

निकाय चुनाव: मतदान खत्म, खाटू में 87.31 फीसदी के साथ टूटा रिकॉर्ड, सीकर का आंकड़ा भी चौंकाने वाला

पथराव से बिगड़ा माहौल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज ( Police Lathicharge in Sikar )
नगर परिषद चुनाव मतदान के दौरान वार्ड 13 में कांग्रेस प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशी समर्थकों के बीच जमकर पथराव हुआ। पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। जानकारी के अनुसार वार्ड 13 में फर्जी मतदान को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी दिलावर खान और निर्दलीय प्रत्याशी एहसान गोर के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों में जमकर मारपीट हुई और फिर पथराव करने लगे। एसटीएफ सहित पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा और खदेडऩा शुरू कर दिया। पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई। पथराव मे कई लोग घायल भी हुए है। इधर, वार्ड 41 में कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सैनी के कपड़े फाड़े दिए गए।

VIDEO: सीकर में कांग्रेस व निर्दलीय समर्थकों के बीच जमकर पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

सीकर: कांग्रेस प्रत्याशी के कपड़े फाड़े, दो गुटों के बीच पथराव में कइयों के फूटे सिर, माहौल तनावपूर्ण

निकाय चुनाव: खाटू में रिकॉर्ड तोड़ मतदान, सीकर में विवाद के बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा

पहली नगर पालिका चुनने के लिए बेकरार दिखे मतदाता…मात्र चार घंटे में 50 फीसदी ने दबा दिए बटन

अब भी है समय…निभाएं अपना लोकतंत्र का धर्म और बनें सच्चे नागरिक

सीकर निकाय चुनाव: नीमकाथाना में वोट को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी, मौके पर पहुंचे विधायक

निकाय चुनाव: सीकर में फर्जी मतदान करते तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
निकाय चुनाव: सीकर में अब तक 10 फीसदी मतदान, झड़प के बाद बूथ पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात

निकाय चुनाव: गुलाबी ठंड के बीच ‘शहरी सरकार’ चुनने का जोरदार उत्साह, बूथों पर लगी कतार
निकाय चुनाव 2019 : मतदान शुरू, मोबाइल पर रोक, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

Hindi News / Sikar / निकाय चुनाव: मतदान खत्म, खाटू में 87.31 % के साथ टूटा रिकॉर्ड, सीकर का आंकड़ा भी चौंकाने वाला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.