आराेपी दे रहे धमकियां लौट के पाछे आऊंगो तो गिनके बहम निकाल ले-
पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा सोशल मीडिया पर पीड़ित श्रवण कुमार को धमकियां दे रहा है। आरोपी पीड़ित सुरेश की अखबार में छपी खबर को लगाकर वायरल कर रहा है कि ये तो इनको ट्रेलर दिखाया है, यदि बार ये गलती करेंगे तो इनको मारेंगे। मैं लौट के पाछौ आऊंगो तू गिनके बहम निकाल लें।घटना को लेकर एसपी से सवाल-जवाब
पीड़ित के हाथ-पैर तोड़ दिए, पुलिस आरोपियों को क्यों नहीं पकड़ पा रही ?- हमने डीएसटी टीम, दादिया थाना सहित अन्य टीमों को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगा रखा है। घर पर दबिश भी दी लेकिन आरोपी नहीं मिले। वाहन जब्त किए हैं।
पुलिस लगातार आराेपियों की तलाश में है। यदि आरोपी रैकी कर रहे हैं तो पीड़ित अधिकारियों को भी सूचना दे सकते हैं।
- उक्त दहशत फैलाने व जानलेवा हमले के मामले को हम गंभीरता से ले रहे हैं। एक भी आरोपी को नहीं छोड़ेंगे।