सीकर

Sikar News: रोहित गोदारा के नाम से सरपंच संघ अध्यक्ष से मांगी 2 करोड़ की फिरौती, कहा- बात नहीं मानी तो SUV सहित जला देंगे

रोहित गोदारा ग्रुप के नाम से पलसाना पंचायत समिति सरपंच संघ के अध्यक्ष व रैवासा सरपंच राजकुमार सैनी से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। धमकी के बाद मुकदमा दर्ज कर सरपंच की सुरक्षा में एक पुलिसकर्मी तैनात किया गया है।

सीकरJan 31, 2025 / 01:36 pm

Santosh Trivedi

virendra charan

पीले जैकेट वाला कुख्यात अपराधी वीरेंद्र चारण है

जीणमाता। रोहित गोदारा ग्रुप के नाम से पलसाना पंचायत समिति सरपंच संघ के अध्यक्ष व रैवासा सरपंच राजकुमार सैनी से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सरपंच के पास गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे गोदारा ग्रुप के सदस्य वीरेंद्र चारण के नाम से पहले व्हाट्स एप कॉल और फिर वॉइस मैसेज आया। जिसमें सरपंच से दो करोड़ रुपए मांगे गए।

सरपंच की सुरक्षा में एक पुलिसकर्मी तैनात

बात नहीं मानने पर रैवासा रोड़ स्थित पेट्रोल पंप व एसयूवी सहित सरपंच को जला देने की धमकी भी दी। इस पर सरपंच सैनी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद दांतारामगढ़ डिप्टी कमलेश कंवर व जीणमाता थानाधिकारी दिलीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। मुकदमा दर्ज कर सरपंच की सुरक्षा में एक पुलिसकर्मी भी तैनात किया।

इनका कहना है…

rajkumar saini
वॉइस मैसेज में आवाज प्रथम दृष्टिया वीरेंद्र चारण की लग रही है, लेकिन अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। सरपंच की सुरक्षा के लिए एक सुरक्षाकर्मी तैनात किया गया है।
दिलीप सिंह, थानाधिकारी जीणमाता।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन गुम हुई राजस्थान की श्रौपती देवी को लेकर आई ये खबर

Hindi News / Sikar / Sikar News: रोहित गोदारा के नाम से सरपंच संघ अध्यक्ष से मांगी 2 करोड़ की फिरौती, कहा- बात नहीं मानी तो SUV सहित जला देंगे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.