सीकर

Rajasthan Fire Accident : सीकर में बड़ा हादसा, पेट्रोल पंप के पास दुकान में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकलें

Sikar News : राजस्थान के सीकर में पेट्रोल पंप के पास दुकान में लगी आग, दो दमकल व कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

सीकरDec 26, 2024 / 08:33 am

Kamlesh Sharma

सीकर. बजाज रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार रात को एक मोबाइल की दुकान में आग लग गई। धुआं उठते देख लोगों ने पुलिस व दमकल को सूचना दी। जिसके बाद दो दमकल व कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
तब तक पेट्रोल पंप कर्मियों ने आग पर लगभग काबू पा लिया। गनीमत से पेट्रोल पंप तक आग नहीं पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार दुकान को मोचीवाड़ा निवासी राहुल पुत्र बाबूलाल शर्मा ने किराए पर ले रखा था।
मोबाइल का व्यवसाय करने के लिए उसने वहां फर्नीचर व रंग रोगन का काम चला रखा था। इसी दौरान रात करीब 8.30 बजे शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। बकौल राहुल आग से दुकान में करीब दो लाख रुपए का नुकसान हो गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sikar / Rajasthan Fire Accident : सीकर में बड़ा हादसा, पेट्रोल पंप के पास दुकान में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकलें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.