scriptसांसद बोले..इस कारण अटका सीकर का मेडिकल कॉलेज, अब कैसे होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण.. | sikar medical college Construction work stop due to agency | Patrika News
सीकर

सांसद बोले..इस कारण अटका सीकर का मेडिकल कॉलेज, अब कैसे होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण..

सीकर मेडिकल कॉलेज तीन एजेंसी बदलने के कारण अटका हुआ। यह बात सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कही। सांसद ने दावा किया है कि मेडिकल कॉलेज का भवन तैयार होने के बाद जल्द कॉलेज का संचालन कर देंगे।

सीकरJun 30, 2017 / 07:10 am

dinesh rathore

मेडिकल कॉलेज के अटकने के मामले में सासंद सुमेधानंद सरस्वती ने माना कि तीन एजेन्सी बदलने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। इस कारण मेडिकल कॉलेज निर्माण में देरी हुई है। सांसद ने कहा कि अधूरे निर्माण कार्य का एस्टीमेंट बनाने में काफी दिक्कत होती है। इसलिए सीकर मेडिकल कॉलेज का काम अब तक शुरू नहीं हो सका। वे गुरुवार को वैदिक आश्रम पिपराली में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब बजट भी मिल गया है और निर्माण एजेन्सी भी तय हो गई। एेसे में जल्द कार्य शुरू होगा। सांसद ने दावा किया कि सीकर मेडिकल कॉलेज का भवन तैयार होने के बाद जल्द कालेज का संचालन कर देंगे7 सांसद ने कहा कि बॉडग्रेज की सौगात इलाके के लोगों को मिल चुकी है। अब अगली प्राथमिकता पेयजल के प्रोजेक्टों को मंजूरी दिलाना है।
Read:

भाजपा ने घोषित की जिला कार्यकारिणी, गुटबाजी के ट्रैक पर भाजपा का तीर…

प्याज भाव दिलाने के लिए प्रयास जारी रहेंगे

सांसद ने माना कि प्याज की सरकारी खरीद में देरी हुई है। उन्होंने कहा कि किसानों की परेशानी सामने आते ही प्रधानमंत्री को चिट्टी लिखी थी। इसके बाद यह आदेश जारी हुए है। उन्होंने कहा कि किसानों को प्याज के और अधिक भाव दिलाने के लिए भी प्रयास जारी रहेंगे।

Hindi News / Sikar / सांसद बोले..इस कारण अटका सीकर का मेडिकल कॉलेज, अब कैसे होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण..

ट्रेंडिंग वीडियो