सीकर जिले के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र में सोमवार रात को न्यूनतम तापमान माइनस 3.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जो इस सीजन का सबसे कम है। सीकर में मंगलवार की सुबह फतेहपुर इलाके में फसलों और पेड़ों पर बर्फ जमी नजर आई। ऐसा लगा मानो पेड़ों पर बर्फ के फूल लग आए हो।
यह रहा सोमवार का हाल
फतेहपुर/सीकर. शेखावाटी अंचल में हाडक़ंपाने वाली सदी का सितम जारी है। फतेहपुर में सोमवार को चौथे दिन लगातार पारा माइनस में रहा। हालांकि दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई है। फतेहपुर का न्यूनतम तापमान माइनस 1.2 डिग्री दर्ज किया गया। हवा का रूख बदलने एवं बादल होने की वजह से तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज हुई।
इससे सोमवार को कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री दर्ज किया गया। लगातार चार दिन से पारा माइनस में रहने के कारण आमजनजीवन खासा प्रभावित है। कड़ाके की सर्दी के चलते सूरज निकलने के बाद ही लोग घरों से बाहर निकलते हैं।
ऐसे में बाजार भी देर से ही खुल रहे हैं। शाम होते ही सर्दी के सितम के चलते बाजारों में रौनक कम हो जाती है। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे रहते हैं। रविवार को अधिकतम तापमान माइनस दो डिग्री था।
अलाव तापते चूल्हे में गिरा वृद्ध झुलसा
पलसाना. इलाके के गोरधनपुरा गांव में सोमवार देर शाम अलाव तापते समय चूल्हे में गिरने से एक वृद्ध झुलस गया। गोरधनपुरा निवासी 80 वर्षीय झाबरमल सैनी शाम को घर पर चूल्हे के पास बैठकर ताप रहा था। इस दौरान अचानक वह गश खाकर चूल्हे में गिर गया। बाद में परिजन उसे पलसाना अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 एंबुलेंस से सीकर रेफर कर दिया गया।