ole in sikar : सीकर में रविवार को मौसम का मिजाज बदल गया था। जमकर ओले गिरे।
सीकर•Mar 05, 2018 / 10:17 am•
vishwanath saini
तस्वीर जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के बाद की सी लग रही है, मगर ये सीकर है। सीकर में रविवार को मौसम का मिजाज बदल गया था। जमकर ओले गिरे।
श्रीधामोपुर, धोद, पलसाना आदि इलाको ओलावृष्टि हुई।
ओले गिरने के साथ सीकर में कई जगहों पर कश्मीर जैसे खूबसूरत नजारे दिखे।
जिला मुख्यालय पर दोपहर बूंदाबांदी हुई, जो करीब बीस मिनट तक जारी रही।
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार ओले गिरने से रबी की फसलों को नुकसान हुआ है।
ओलावृष्टि के साथ ही तेज अंधड़ और बारिश भी हुई।
Hindi News / Photo Gallery / Sikar / PHOTOS : कश्मीर नहीं…सीकर है ये : ओलावृष्टि के बाद दिखे ऐसे खूबसूरत नजारे, ,मौसम ने खेली ओलामार होली