सीकर

सोने की तस्करी के मामले में सीकर का हिस्ट्रीशीटर जयपुर से गिरफ्तार, मिले चौंकाने वाले सामान

हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश उर्फ ओपी ठेकेदार को मुंबई पुलिस ने विदेशी सोने के बिस्किट की तस्करी के आरोप में जयपुर से गिरफ्तार किया है।

सीकरJan 10, 2019 / 09:50 pm

Kamlesh Sharma

सीकर। नांगल गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश उर्फ ओपी ठेकेदार को मुंबई पुलिस ने विदेशी सोने के बिस्किट की तस्करी के आरोप में जयपुर से गिरफ्तार किया है।
ओपी के मुंबई के साथी सूर्या को भी साथ में गिरफ्तार कर इनसे दो किलो सोने के बिस्किट व 48 लाख रुपए व दो विदेशी पिस्टल बरामद की है। हालांकि गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों ने मुंबई पुलिस पर सात फायर किए, लेकिन घेरा डालकर दोनों को दबोच लिया गया।
मुंबई पुलिस के मुताबिक दुबई से फ्लाइट के जरिए सोने के बिस्किट मुंबई पहुंचाए जाते हैं। इसके बाद जयपुर में इनका सौदा किया जाता है। हालांकि दुबई से सोने के बिस्किट कब मुंबई पहुंचे। इसकी भनक तक पुलिस को नहीं लग पाई, लेकिन इसके बाद मुंबई पुलिस की चार टीमों को जयपुर के लिए रवाना किया गया।
यहां 15 दिन सप्लायर व सौदागरों को तलाशने के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी और ओमप्रकाश उर्फ ओपी तथा सोने की सप्लाई में इसका साथ देने वाले मुंबई के सूर्या को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
आइपीएस आदित्य राठौड़ व इंस्पेक्टर मनोज मरोडिय़ा का कहना था कि इससे पहले पुलिस को देखकर दोनों आरोपी फरार होने की फिराक में थे। इनसे 40 कारतूस भी बरामद हुए हैं।

ओमप्रकाश उर्फ ओपी के विदेशों में संपर्क हैं और सप्लाई में मास्टर माइंड है। जबकि दूसरा साथी सूर्या जो कि, मुंबई से बिस्किट सप्लाई करता है। इनको पकडऩे के लिए भी बाहरी जाप्ते और कोबरा टीम का सहयोग लेना पड़ा था।
पूछताछ में सामने आया है कि ओपी ठेकेदार खुद ही सोने के बिस्किट खरीदता था और फिर टुकड़ों में सप्लाई कर देता था। हिस्ट्रीशीटर ओपी के राजनेता व पुलिस के कई अधिकारियों से भी संपर्क बताए गए हैं।

Hindi News / Sikar / सोने की तस्करी के मामले में सीकर का हिस्ट्रीशीटर जयपुर से गिरफ्तार, मिले चौंकाने वाले सामान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.