राजस्थान सहित कई राज्यों के 80 हजार से अधिक विद्यार्थियों वाला नवलगढ़ रोड व पिपराली रोड SIKAR क्षेत्र में विकास की हकीकत कुछ यूं बयां होती है।
सीकर•Feb 01, 2018 / 02:12 pm•
vishwanath saini
सीकर. एज्युकेशन हब बनने के बाद सीकर के विकास की रफ्तार भी बढ़ गई है। राजस्थान सहित कई राज्यों के 80 हजार से अधिक विद्यार्थियों वाला नवलगढ़ रोड व पिपराली रोड क्षेत्र में विकास की हकीकत कुछ यूं बयां होती है।
खास बात यह है कि यहां हर घर में हॉस्टल है और हर गली में स्कूल-कोचिंग।
नवलगढ़ रोड पुलिया से ड्रोन कैमरे से लिया गया नजारा। फोटो : पंकज पारमुवाल, ड्रोन सहयोग महेश सैनी।
Hindi News / Photo Gallery / Sikar / सीकर में यहां पर हर घर में हॉस्टल और हर गली में स्कूल-कोचिंग