सीकर

Sikar News: फिर पुराने आकार में आया सीकर, जिले में ये 11 उपखंड और 13  तहसील होंगी शामिल

Sikar News: नीमकाथाना जिले की जगह फिर से उपखंड बनकर सीकर जिले का हिस्सा हो गया। इसी के साथ संभाग का दर्जा छिनने पर सीकर का कद छोटा व नीमकाथाना जुड़ने से आकार फिर बड़ा हो गया है।

सीकरDec 31, 2024 / 10:49 am

Rakesh Mishra

राजस्थान सरकार ने सीकर के संभाग व नीमकाथाना के जिले निरस्तीकरण की अधिसूचना जारी कर दी। इससे सीकर का नक्शा फिर बदल गया। अब सीकर संभाग की बजाय महज जिला होकर फिर से जयपुर संभाग में शामिल हो गया है।
नीमकाथाना भी जिले की जगह फिर से उपखंड बनकर सीकर जिले का हिस्सा हो गया। इसी के साथ संभाग का दर्जा छिनने पर सीकर का कद छोटा व नीमकाथाना जुड़ने से आकार फिर बड़ा हो गया है। इसमें उपखंडों की संख्या नौ से बढ़कर 11 व तहसीलों की संख्या 10 से बढ़कर 13 हो गई है।

दो जिलों में बंटा नीमकाथाना

जिला निरस्त होने के साथ नीमकाथाना फिर दो जिलों में बांटा गया है। यहां के दो उपखंड नीमकाथाना व श्रीमाधोपुर व तीन तहसीलें नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर व पाटन वापस सीकर जिले में शामिल की गई हैं, जबकि खेतड़ी व उदयपुरवाटी उपखंड व तहसीलें झंझुनूं जिले में शामिल कर दी गई है।

बदलेंगे दस्तावेज, बढ़ेंगे चक्कर

नीमकाथाना से जिले का दर्जा छिनने से अब सबसे बड़ी समस्या वहां के करीब 10 लाख लोगों को दस्तावेजों को लेकर होगी। इसमें उन्हें जिले का नाम बदलवाना होगा। इसके लिए फिर से कवायद व दफ्तरों के चक्कर लगाना होगा। इधर जिला स्तरीय कार्यों के लिए उन्हें फिर से 90 किलोमीटर की दूरी तय करके सीकर के चक्कर भी लगाने होंगे। इधर, संभाग स्तरीय कार्य के लिए सीकरवासियों को भी जयपुर की राह तकनी होगी।

उपखंड- तहसील

फतेहपुर- फतेहपुर
रामगढ़ शेखावाटी- रामगढ़ शेखावाटी
लक्ष्मणगढ़- लक्ष्मणगढ़
नेछवा- नेछवा
सीकर- सीकर
धोद धोद-सीकर ग्रामीण
दांतारामगढ़-दांतारामगढ़
खंडेला- खंडेला
रींगस- रींगस
नीमकाथाना- नीमकाथाना/पाटन
श्रीमाधोपुर- श्रीमाधोपुर

यह भी पढ़ें

सीकर से छीना संभाग का दर्जा, AIIMS व IIT स्तर का इंस्टीट्यूट खुलने का रास्ता बंद, जनता नाराज

संबंधित विषय:

Hindi News / Sikar / Sikar News: फिर पुराने आकार में आया सीकर, जिले में ये 11 उपखंड और 13  तहसील होंगी शामिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.