24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर में सर्दी का 31 साल का रिकॉर्ड टूटा, जर्रा जर्रा जमा, कांपी हर काया

सीकर. सीकर में नौ दिन माइनस में रहने के बाद रविवार को दसवें दिन पारा प्लस में पहुंचा। फतेहुपर में आज तापमान 1.4 डिग्री दर्ज हुआ।

2 min read
Google source verification
sikar news

सीकर में सर्दी का 31 साल का रिकॉर्ड टूटा, जर्रा जर्रा जमा, कांपी हर काया


सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में नौ दिन तक लगातार माइनस में रहे तापमान ने जिले में सर्दी का 31 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले 1987 में दिसंबर महीने में ऐसा तापमान रहा था। जिसमें लगातार पारा माइनस में रहा था। हालांकि 9 दिन बाद आज जरूर फतेहुपर में तापमान 1.4 डिग्री दर्ज हुआ। लेकिन, रात से शुरू हुई शीतलहर से आमजन को सर्दी से आज भी कोई राहत नहीं मिल पाई। बल्कि, नश्तर सी चुभती शीत लहर ने लोगों की परेशनी और बढ़ा दी। बतादें कि इससे पहले जिले में तापमान लगातार नौ दिन तक माइनस में रहा। जिससे जिले का जर्रा जर्रा जमा नजर आया, तो इंसान से लेकर जीव जंतुओं तक की काया कांपती नजर आई। कड़ाके की सर्दी के कारण फसलों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

खेत से जीवन तक असर
शेखावाटी में पिछले कई दिनों से जारी कड़ाके की सर्दी का खेत से लेकर आम जनजीवन तक पर खासा असर है। खेतों में पाला पडऩे से गेहूं, जो, चना व मैथी समेत अगेती फसल मुरझाने लगी है। वहीं आम व्यक्ति की दिनचर्या बदल गई है। लोग अब सूरज उगने के बाद घरों से निकलते हैं और शाम होने के साथ ही रजाई की तरफ रुख कर लेते हैं। शनिवार को दिन में मौसम साफ रहा, लेकिन तापमान की कमी के चलते सर्दी का अहसास कम नहीं हुआ। दिन ढलने के साथ ही सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। रात के समय लोग जगह-जगह अलाव तापकर सर्दी से बचाव की जुगत करते हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जल्द ही अब सर्दी से राहत मिलने की संभावना है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय विक्षोभ की गति 23 दिसम्बर से कमजोर होगी। इससे राजस्थान में एंटी साइक्लोन बन जाएगा।

चार डिग्री का आया उछाल
पारे में रविवार को चार डिग्री का उछाल दर्ज हुआ है। फतेहपुर में शनिवार को न्यूनतम तापमान माइनस 2.6 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। जो रविवार सुबह 1.4 डिग्री दर्ज हुआ है। आज अधिकतम तापमान भी बढऩे की उम्मीद है।

बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग