scriptPhotos: कुनबे में कलह, सांसद को फिर टिकट पर तकरार | Patrika News
सीकर

Photos: कुनबे में कलह, सांसद को फिर टिकट पर तकरार

सीकर भाजपा में घमासान

सीकरMar 26, 2019 / 07:36 pm

पंकज पारमुवाल

sikar news
1/4

सीकर. लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा के कुनबे में फिर कलह के आसार बन गए हैं। रविवार को जहां नागौर में भाजपा कार्यकर्ता मुखर रहे, वहीं सोमवार को सीकर जिले में कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया।

sikar news
2/4

कार्यकर्ता सांसद सुमेधानंद को फिर से टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। इनका आरोप है कि पांच साल के कार्यकाल में सांसद ने कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी। यहां तक कि भाजपा कार्यकर्ताओं के बजाय कांग्रेस और माकपा वालों के ज्यादा काम किए। सोमवार को जिले में छह मंडलों की बैठक थी।

sikar news
3/4

इन बैठकों में चुनावी रणनीति तय करनी थी, लेकिन बैठकों में विरोध और हंगामा ही हावी रहा। नीमकाथाना, धोद, सीकर, खाटूश्यामजी, लक्ष्मणगढ़ और खंडेला में इन बैठकों का आयोजन किया गया।

sikar news
4/4

सीकर की बैठक में तो बात हाथापाई तक पहुंच गई। कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए जहां-जहां बैठक में सांसद गए वहां उन्हें कार्यकर्ताओं से माफी मांगनी पड़ी। सांसद की टिकट का विरोध कर रहे एक कार्यकर्ता को तो सीकर में मंच से धक्का देकर नीचे उतार दिया गया। नीमकाथाना में तो कार्यकर्ताओं ने बैठक में सांसद के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए। लक्ष्मणगढ़ व खंडेला में कार्यकर्ताओं ने सांसद पर उपेक्षा का आरोप लगाया।

Hindi News / Photo Gallery / Sikar / Photos: कुनबे में कलह, सांसद को फिर टिकट पर तकरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.