सीकर प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ गया युवराज
हमीरी कलां के गांववासियों ने बताया कि, युवराज मीणा चार भाई बहनों में सबसे छोटा था।युवराज के तीन बड़ी बहनें हैं। पिता सीआईएसएफ में तैनात हैं। इन दिनों उत्तर प्रदेश में ड्यूटी कर रहे है। पत्नी भी उन्हीं के साथ हैं। तीन बेटियों के बाद बेटा होने पर माता-पिता ने उसका नाम युवराज रखा था। युवराज बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का था। पर वह सीकर प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ गया।
यह भी पढ़े – Rajasthan Election : भाजपा के दिग्गज पूर्व MLA के बेटे ने बहन को दी धमकी, चुनाव लड़ा तो ट्रेन के आगे फेंका दूंगा, कांग्रेस ने कसा तंज
सीकर में बहनों संग कर रहा था तैयारी
युवराज अपनी तीन बहनों संग सीकर में पीजी में रहकर 12वीं के साथ-साथ नीट की तैयारी कर रहा था। शनिवार रात को वह कोचिंग पीजी जा रहा था। अचानक नवलगढ़ रोड पर सीवरेज के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में गिर गया। बारिश की वजह से नवलगढ़ रोड पर जलभराव था। हादसे में युवराज की मौके पर ही मौत हो गई।
लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग
हमीरी कलां गांव में जैसे युवराज के साथ हुए हादसे की जानकारी पहुंची तो सब आवक रह गए। दुखी ग्रामीणों की हिम्मत नहीं हुई कि वे युवराज के पिता को इसकी सूचना कैसे दें। पर दी गई। युवराज के बुजुर्ग दादा को अभी तक इसकी सूचना नहीं दी गई है। हमीरी कलां के ग्रामीण गुस्से में हैं। वे लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग रहे हैं।
यह भी पढ़े – राजस्थान हाईकोर्ट ने नॉन स्टेट सर्विसेज से IAS बनाने पर लगाई रोक