सोशल मीडिया से दी श्रद्धांजलि
श्याम भक्त आरती टांक के शव का अजमेर के भुणाभाय के मोक्षधाम में गुरुवार दोपहर को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। आरती की मौत की खबर सुनकर कई देशभर से कई श्याम प्रेमी और अजमेर क्षेत्र के लोग दाह संस्कार में शामिल हुए। वहीं अनेक श्याम भक्तों व भजन गायकों ने मृतक आरती को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी।
आए दिन होते हैं हादसे
सीकर के पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने संसद में रींगस-खाटू सड़क मार्ग को फोर लेन करने व खाटू में रींग रोड बनाने का मुद्दा प्रमुखता से कई बार उठाया था। वहीं केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर सड़क को फोर लेन करने की मांग की थी। इसके बाद भी श्याम भक्तों को अभी तक राहत नहीं मिली है।
फोर लेन सड़क बने, पर्याप्त रोशनी के हो इंतजाम
खाटूश्यामजी के शिक्षाविद् प्रमोद शर्मा ने बताया कि आए दिन रींगस-खाटू मार्ग पर होने वाले हादसों से मन बड़ा व्यथित होता है। ऐसे हादसों को रोकने के लिए सरकार व प्रशासन को गंभीर होकर इस मार्ग को फोर लेन करने के साथ सुरक्षित पदयात्रा मार्ग भी गनाए। साथ ही यह 17 किमी का संपूर्ण मार्ग रोशनी से सरोबार हो ताकि पदयात्री रात्रि में भी आसानी से यात्रा कर सकें। वहीं 24 घंटे इस मार्ग पर पुलिस की गश्त के साथ मेडिकल की व्यवस्था भी हो।
श्याम भक्तों को प्रयास करने होंगे
कोटपूतली के श्याम भक्त सत्यनारायण बागड़ा ने कहा कि खाटूधाम आने वाले श्याम भक्तों की सुविधा व सुरक्षा सहित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रींगस से खाटूधाम के सड़क मार्ग को चौड़ा करने के लिए सभी को एकजुट होना होगा और सरकार व प्रशासन से शीघ्र समाधान करने की मांग करनी होगी।