सीकर

फेक न्यूज से बचने व वायरल ना करने की ली शपथ

www.patrika.com/sikar-news/

सीकरNov 26, 2018 / 06:24 pm

vishwanath saini

ShudhaKayudha program in prince education hub sikar rajasthan

ShudhaKayudha program in prince education hub sikar rajasthan

सीकर. राजस्थान पत्रिका के शुद्ध का लिए युद्ध अभियान के तहत आज सीकर के प्रिंस एजुकेशन हब में फेक न्यूज को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रिका की ओर से स्कूल और कॉलेज के हजारों बच्चों को फेक न्यूज और उसके दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई।

 

READ : #LIVE : सीएम योगी की सीकर के मुस्लिम बाहुल्य वाले क्षेत्र फतेहपुर में सभा

 

उदाहरणों सहित यह भी बताया गया कि किस तरह से फेक न्यूज लोगों को भ्रमित कर सामाजिक और राजनीतिक व्यवस्था को प्रभावित करने के साथ सांप्रदायिक वैमनस्यता फैला रही है। कार्यक्रम के अंत में मौजूद लोगों ने फेक न्यूज से बचने और लोगों को बचाने के साथ मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की शपथ भी ली। इस दौरान प्रिंस एजुहब के चेयरमैन जोगेन्द्र सुंडा, एमडी पियूष सुंडा और निदेशक रमाकांत शर्मा सहित काफी संख्या में स्कूूल कॉलेज के शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।

Hindi News / Sikar / फेक न्यूज से बचने व वायरल ना करने की ली शपथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.