सीकर

23 महीने की दूधमुंही बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला, आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर

Sikar Crime News: आरोपी युवक हरिराम जाट भैंस लेकर जोहड़ में चराने जाता है। 10 सितंबर को करीब 10-11 बजे बच्ची घर पर नहीं थी और सास खेत में कचरा डालने के लिए गई थीं। सास बच्ची को आरोपी के पास खेलने के लिए छोड़कर गई थी।

सीकरOct 25, 2024 / 08:05 am

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: प्रदेश और सीकर जिले में दलितों व महिलाओं के साथ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक दलित परिवार की 23 माह की दूधमुंही बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। बच्ची को उसकी दादी अपने साथ लेकर गई थी। दादी जब खेत की तरफ गई तो आरोपी ने बहुत ही शर्मनाक व अप्राकृतिक कुकृत्य किया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि दलित परिवार की एक महिला ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी सास बकरियां चराने के लिए जाती है तब उसकी 23 माह की पुत्री को भी ले जाती है।
आरोपी युवक हरिराम जाट भैंस लेकर जोहड़ में चराने जाता है। 10 सितंबर को करीब 10-11 बजे बच्ची घर पर नहीं थी और सास खेत में कचरा डालने के लिए गई थीं। सास बच्ची को आरोपी के पास खेलने के लिए छोड़कर गई थी। महिला ने बताया कि जब वह घर से जोहड़ की तरफ बच्ची को लाने के लिए गई तब बच्ची आरोपी के पास थी ओर आरोपी बच्ची के साथ छेड़छाड़ व घिनौती हरकत कर रहा था। महिला को देखते ही आरोपी हड़बड़ा कर खड़ा हो गया और मौके से भाग गया। महिला घबराकर बच्ची को लेकर सीधे अपने घर आ गई। महिला ने घटना की जानकारी पति को दी। पति गुजरात में काम करता है। पति के गुजरात से आने के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। मामले की जांच सीओ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

पिता की आंखों के सामने खत्म हुआ वंश, JCB से निकाले शव, तीन मौत के बाद परिवार में पसरा मातम

सख्त कार्रवाई करेंगे


हमने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को डिटेन कर लिया है। यह गंभीर प्रकृति का मामला है, कानून के अनुसार आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गजेंद्रसिंह जोधा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीकर

Hindi News / Sikar / 23 महीने की दूधमुंही बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला, आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.