पुलिस के साथ धक्का मुक्की, बस में बिठाकर छोड़ा कलेक्ट्रेट
कंप्यूटर शिक्षक की स्थाई भर्ती की मांग को लेकर एसएफआई कार्यकर्ता सुबह से ही ढाका भवन में इक_ा होना शुरू हो गए। करीब 11 बजे कार्यकताओं ने रैली के रूप में शिक्षा मंत्री के नवलगढ़ रोड स्थित आवास की ओर कूच किया। जिसमें सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काफी कार्यकर्ता शामिल हुए। शिक्षा मंत्री के आवास से ठीक पहले ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को बेरिगेट्स लगाकर रोकना चाहा। जिन्हें हटाकर आगे जाने की कोशिश में प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच कुछ देर जोर आजमाइश हुई। हल्की धक्का मुक्की के बाद प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए। सभा भी की। जिसको संबोधित करते हुए वक्ताओं ने प्रदेश सरकार को छात्र व जन विरोधी तथा पुलिस के बल पर चलने वाली सरकार बताया।
बड़े आंदोलन की चेतावनी
कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर एसएफआई ने प्रदेश में बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है। प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने बताया कि प्रदेश की सरकारी स्कूलों में लंबे समय से कंप्यूटर शिक्षकों की जरुरत है। लेकिन सरकार उनकी स्थाई भर्ती नहीं कर रही। जिसके खिलाफ बेरोजगारों में आक्रोश है। ऐसे में जल्द ही राज्य सरकार ने स्थाई भर्ती को हरी झंडी नहीं दिखाई तो एसएफआई बेरोजगार नवयुवकों के साथ मिलकर विधानसभा घेरने व मंत्रियों व विधायकों के घर घेरने के साथ कई उग्र आंदोलनकारी कदम उठाएगी।