सीकर

VIDEO : एसके कॉलेज के मुख्य दरवाजे पर चढक़र छात्राओं ने दिखाई ताकत

छात्राओं ने सीकर के श्री कल्याण कॉलेज (एसके) के मुख्य दरवाजे पर चढक़र ताकत दिखाई।

सीकरOct 28, 2017 / 08:03 pm

vishwanath saini

सीकर. विभिन्न मांगों को लेकर छात्राओं का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। छात्राओं ने सीकर के श्री कल्याण कॉलेज (एसके) के मुख्य दरवाजे पर चढक़र की ताकत दिखाई। छात्रा शनिवार दोपहर १२ बजे एसके कॉलेज के मुख्य दरवाजे के बाहर एकत्रित हुई। इस दौरान छात्राओं ने राज्य सरकार और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कई छात्राएं कॉलेज के मुख्य दरवाजे पर चढ़ गई और वहां पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
 

यहां क्लिक करके देखें छात्राओं के प्रदर्शन का वीडियो

 

 

नहीं हो रही कोई सुनवाई
छात्राओं का कहना है कि एसके कॉलेज प्रशासन छात्रों के प्रदर्शनों को तो तव्वजो देता है, मगर छात्राएं अपनी कोई मांग उठाती हैं तो उसे गंभीरता से नहीं लिया जाता। छात्राओं का यह भी कहना है कि वे तीन दिन से कॉलेज के दरवाजे के बाहर धरना देकर प्रदर्शन कर रही हैं, मगर कॉलेज प्रशासन उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा। मजबूरन उन्हें शनिवार को अपना आंदोलन उग्र करना पड़ा है।
यूं समझें समस्या
छात्राओं का कहना है कि कॉलेज में स्टाफ के ६८ पद स्वीकृत हैं, जिनमें से सात ही कार्यरत हैं। जबकि १२ प्रतिनियुक्ति पर चल रहे हैं। स्टाफ के अभाव में छात्राओं की पढ़ाई चौपट हो रही है। इसके अलावा कॉलेज में पेयजल अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है।
 

SIKAR शिव मंदिर में ऐसा काम करते शर्म भी नहीं आई इस महिला को, हरकत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

 

 

इधर, काली पट्टी बांध कर जताया विरोध
सीकर. अखण्ड एवीबीपी की ओर से राजकीय कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को मुख्य द्वार पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया गया। छात्रा प्रणिता शर्मा ने बताया कि कॉलेज के बार दूसरे दिन भी विभिन्न मांगों को लेकर धरना जारी रहा। इस दौरान पूजा सैनी, सुनीता शर्मा, खुशवू सोनी, स्वाति, अनिता सहित कई छात्राएं मौजूद थी।

Hindi News / Sikar / VIDEO : एसके कॉलेज के मुख्य दरवाजे पर चढक़र छात्राओं ने दिखाई ताकत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.