तेजी से बढ़ रहे मरीज
इस महीने तापमान में लगातार गिरावट आने से गठिया, चोट के पुराने मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। अकेले कल्याण अस्पताल की आर्थोपेडिक ओपीडी में रोजाना चार दर्जन से ज्यादा बुजुर्ग आ रहे है। अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 90 से 110 मरीज आ रहे हैं, जिनके घुटने, कंधे, हाथों की अंगुलियों के जोड़ में सूजन से दर्द की परेशानी है। गठिया के पुराने मरीजों के जोड़ों में सूजन ऐसी है कि मरीज चल फिर नहीं पा रहा है।
इस महीने तापमान में लगातार गिरावट आने से गठिया, चोट के पुराने मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। अकेले कल्याण अस्पताल की आर्थोपेडिक ओपीडी में रोजाना चार दर्जन से ज्यादा बुजुर्ग आ रहे है। अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 90 से 110 मरीज आ रहे हैं, जिनके घुटने, कंधे, हाथों की अंगुलियों के जोड़ में सूजन से दर्द की परेशानी है। गठिया के पुराने मरीजों के जोड़ों में सूजन ऐसी है कि मरीज चल फिर नहीं पा रहा है।
ये बरतें सावधानी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉॅ. मनोज बुडानिया के अनुसार दिन में एक बार घुटनों की गर्म पानी से सिकाई करें। जोड़ों में ज्यादा दर्द होने पर गर्म पट्टी लपेट सकते हैं। कुर्सी पर बैठकर 10-12 मिनट पैरों को ऊपर नीचे करें। बिस्तर पर लेटे हैं तो पैरों के नीचे तकिया लगाकर बार बार दबाएं। बिस्तर से उठकर दो से पांच मिनट हाथ पैरों को गर्म करें। गठिया-बुजुर्ग मरीज इन दिनों सीढि़यों पर चढ़ने से बचें।